WTC 2023-25: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराते हुए 27 साल बाद इसका खिताब जीत लिया है। इस मैच में जीत के लिए मिले 282 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बल्लेबाज एडेन मार्करम के शतक (136) की मदद से सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। उनके अलावा टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने भी अर्धशतकीय पारी (66) खेलते हुए जीत में काफी अहम भूमिका निभाई। चलिए इस फाइनल मैच के दौरान कौन से रिकॉर्ड्स बने हैं वो भी जान लेते हैं।
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीता फाइनल :-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहली पारी में बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (66) और ब्यू वेब्स्टर (72) के अर्धशतकों की बदौलत 212 रन बनाए। तब दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने 5 विकेट लिए। इसके बाद इन रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी (6/28) के सामने 138 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

उस समय पहली पारी में बढ़त लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 202 रन बनाए। इसके बाद जीत के लिए मिले 282 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने अनुभवी बल्लेबाज मार्करम के शतक की बदौलत सफलतापूर्व हासिल कर लिया।
रबाडा ने मैच में लिए कुल 9 विकेट :-
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने मैच में कुल 9 विकेट लिए। क्यूंकि उन्होंने पहली पारी में 51 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 59 रन देते हुए 4 विकेट लिए।

इसके चलते हुए उन्होंने अब विकेटों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एलन डोनाल्ड (330) को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा वह अब टेस्ट क्रिकेट में अफ्रीका टीम की तरफ से चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस बीच उनकी गेंदबाजी औसत 21.74 की रही है। उनके नाम अब कुल 336 विकेट हो गए हैं।
रबाडा ने बनाए ये खास रिकॉर्ड्स :-
दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा अब WTC फाइनल में 5 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। क्यूंकि उनसे पहले काइल जैमीसन 2019-21 के फाइनल में भारत के खिलाफ 5 विकेट हॉल ले चुके थे।

इसके अलावा उनके अब इस मैदान पर 3 मैचों में 16.83 की औसत के साथ 18 विकेट हो गए हैं। जबकि वह इस मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा उनका यह लॉर्ड्स में दूसरा 5 विकेट हॉल भी रहा है।
एडेन मार्करम ने जड़ा शतक :-
इस मैच में जीत के लिए मिले 282 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्करम ने एक छोर से डटकर बल्लेबाजी की। इस मैच में खेलते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ मौके मिलने पर रन भी बनाए।

वहीं उनको दूसरे छोर से कप्तान तेम्बा बावुमा का अच्छा साथ मिला। इसके चलते हुए मार्करम ने लॉर्ड्स के मैदान पर मैच के तीसरे दिन के तीसरे सत्र के दौरान अपनी पारी को शतक में तब्दील कर दिया। मार्करम के टेस्ट करियर का यह कुल 8वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक भी है।
WTC फाइनल में शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने मार्करम :-
एडेन मार्करम अब WTC के फाइनल में शतक जड़ने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। क्यूंकि उनसे पहले ट्रेविस हेड (163) और स्मिथ (121) ने WTC 2021-23 के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक लगाए थे।

इसके अलावा लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट की चौथी पारी में शतक लगाने वाले मार्करम विश्व के छठे और दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज भी बने हैं। क्यूंकि उनसे पहले गॉर्डन ग्रीनिज (1984), रॉय फ्रेडरिक्स (1976), माइकल क्लार्क (2009), अजीत अगरकर (2002) और डॉन ब्रैडमैन (1938) ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने जीता दूसरा ICC खिताब :-
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इससे पहले साल 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला संस्करण जीता था। वहीं उस समय इस टीम के कप्तान हैंसिये क्रोनिए थे। तब उनकी कप्तानी वाली टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराकर यह खिताब जीता था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।