Steve Smith: श्रीलंका दौरे के लिए फिट हुए स्टीव स्मिथ, टेस्ट सीरीज में करेंगे टीम की कप्तानी
Steve Smith: आगामी 29 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Steve Smith: आगामी 29 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पूरी तरह से तैयार हैं। हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि कुछ समय पहले वह (Steve Smith) बिग बैश लीग में खेलते वक़्त चोटिल हो गए थे। लेकिन अब उनकी चोट की समीक्षा की गई है। जिसके बाद अब उनको टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू करने के लिए दुबई जाने की अनुमति दे दी गई है।
Steve Smith को मिली दुबई जाने की अनुमति :-
इस बीच अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुलासा किया है कि वह (Steve Smith) अपनी चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं। तभी तो अब CA ने कहा है कि, “बिग बैश लीग में खेलते वक़्त उनकी दाहिनी कोहनी में चोट लग गई थी। लेकिन इस बीच अब स्टीव स्मिथ की चोट की आज विशेषज्ञ चिकित्सा समीक्षा की गई है।

इसके बाद अब उनको टेस्ट टीम में शामिल होने के लिए और दुबई जाने की अनुमति दे दी गई है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की तैयारी शुरू करने के लिए इस धाकड़ बल्लेबाज के इस सप्ताह के अंत में बल्लेबाजी करने की भी उम्मीद है।”
स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं 21 टेस्ट :-
माइकल क्लार्क के बाद ही स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को ऑस्ट्रेलिया का पूर्णकालिक कप्तान बना दिया गया था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने कुल 38 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की थी। इनमें से 21 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत दर्ज की थी।

जबकि इस दौरान खेले गए 10 मुकाबलों में कंगारू टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस बीच उनके 7 मुकाबले ड्रा भी रहे हैं। इसके अलावा आखिरी बार वह (Steve Smith) साल 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी करते हुए दिखाई दिए थे।
कप्तान रहते हुए स्मिथ का बल्लेबाजी में प्रदर्शन :-
मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपनी कप्तानी में खेलते हुए कुल 67 पारियों में 66.67 की बल्लेबाजी औसत के साथ 3,867 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 239 रन का रहा है।

इस बीच उनके बल्ले से 15 शतक और 14 अर्धशतक भी आए हैं। वहीं पैट कमिंस की कप्तानी में खेलते हुए स्मिथ (Steve Smith) ने 32 टेस्ट की 56 पारियों में 45.18 की औसत के साथ 2,214 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 9 अर्धशतक भी आए हैं।
श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम :-
इस आगामी टेस्ट सीरीज के दोनों टेस्ट गॉल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं। वहीं सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी से शुरू होने वाला है। जबकि दूसरा मुकाबला 6 फरवरी से खेला जाएगा। इसके अलावा भारतीय समयानुसार ये दोनों मुकाबले सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम :- स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नाथन मैकस्वीनी, ब्यू वेबस्टर, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, कूपर कोनोली, टॉड मर्फी, मैट कुहनेमन और सीन एबॉट।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।