T20 World Cup 2024 : T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने बनाया कैरेबियाई दिग्गज विवियन रिचर्ड्स को अपना मेंटॉर

T20 World Cup 2024 : T20 वर्ल्ड कप से पहले अब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की और से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अबकी बार इस मेगा टूर्नामेंट से पहले कैरेबियाई दिग्गज विवियन रिचर्ड्स को उन्होंने अपनी टीम का मेंटॉर बना दिया है।

T20 World Cup 2024 : अब टी 20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में काफी कम समय बचा है। इस सब को लेकर अब सभी टीमें अपनी – अपनी टीम की तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। अब इस टी 20 वर्ल्ड को लेकर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार अब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने इस आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कैरेबियाई दिग्गज विवियन रिचर्ड्स को अपनी टीम का मेंटॉर बना दिया है।

अब इस टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को बहुत बड़ा फायदा मिल सकता है क्यूँकि यह टी 20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर ही होने वाला है। तभी तो पाकिस्तान की टीम ने इसको देखते हुए ही इस कैरेबियाई दिग्गज को अपनी टीम का मेंटोर बनाया है।

लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक भी इस टी 20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। अब इसी बीच पाकिस्तान की टीम से जुडी इस खबर ने बाकि की दूसरी टीमों की टेंशन को बढ़ा दिया है। अब सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि इस टी 20 वर्ल्ड कप में यह कैरेबियाई दिग्गज विवियन रिचर्ड्स , बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम के मेंटोर की भूमिका में हो सकते है।

सम्बंधित खबरें

लेकिन अभी तक भी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन तब भी खबर यही आ रही है कि इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का बोर्ड इस कैरेबियाई दिग्गज विवियन रिचर्ड्स को अपना मेंटर बनाना चाहती है। क्यूँकि वेस्टइंडीज के पूर्व कैरेबियाई दिग्गज विवियन रिचर्ड्स पाकिस्तान सुपर लीग में फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लेडिटिएर्स के मेंटर की भूमिका भी निभा चुके है।

तभी तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़े अधिकारीयों का मानना है कि वेस्टइंडीज का यह कैरेबियाई दिग्गज को पाकिस्तान सुपर लीग में भी अपनी सेवाएं दे चुके है। और इन सेवाओं के दौरान विवियन रिचर्ड्स को सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कंडीशंस और उन सभी खिलाडियों के काम करने के तरीके को भी बेहतर रूप में समझते है।

इस बार इस मेगा टूर्नामेंट टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को मिली है। अब ऐसे में यदि विवियन रिचर्ड्स पाकिस्तान की टीम के मेंटोर बनते है तो इस पाकिस्तान की टीम को बहुत बड़ा फायदा मिल सकता है। क्यूंकि विवियन रिचर्ड्स अपने देश की घरेलु कंडीशंस के बारे में भलीभांति जानते है।

ये भी पढ़ें: इस नए मैदान पर भारत खेलेगी अपना वार्म-अप मैच, ICC ने किया एक और बड़ा ऐलान

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More