आईसीसी अंडर-19 वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 टीम ऑफ द टूर्नामेंट में चार भारतीयों को मिली जगह
आईसीसी वीमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025 टीम ऑफ द टूर्नामेंट में चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है।

ICC U19 Women’s T20 World Cup 2025 Team of the Tournament: भारत की सलामी बल्लेबाज गोंगड़ी त्रिशा और गेंदबाज वैष्णवी शर्मा ने कुआलालंपुर में आईसीसी अंडर-19 वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 में धमाल मचाया, जिसके चलते भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर यह टूर्नामेंट जीता। इसके बाद, त्रिशा सहित भारत की चार खिलाड़ियों को टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह मिली।

आईसीसी अंडर-19 वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 टीम ऑफ द टूर्नामेंट में गोंगड़ी त्रिशा के साथ जी कमालिनी, आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा को भी शामिल किया गया है, जबकि इस टीम का कप्तान कायला रेनके को बनाया गया है।
कमालिनी ने इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड U19 के खिलाफ 50 गेंदों में 56 रन और स्कॉटलैंड U19 के खिलाफ 42 गेंदों में 51 रन शामिल रनों की बड़ी पारियाँ खेली। उन्होंने 7 पारियों में 35.75 की औसत से 143 रन बनाए। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर करने वाली खिलाड़ी रहीं।
गोंगड़ी त्रिशा रहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज

गोंगड़ी त्रिशा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात पारियों में 77.25 की औसत से 309 रन बनाए, जिसमें स्कॉटलैंड के खिलाफ 59 गेंदों में 110 रनों की पारी शामिल थी। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बाउंड्री (45 चौके) लगाने वाली खिलाड़ी थीं। त्रिशा ने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से 7 विकेट भी लिए, जिसमें फाइनल में 3 विकेट भी शामिल थे।
वैष्णवी शर्मा रहीं आईसीसी अंडर-19 वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज

इस टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाज वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए, जिसमें 5/5 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल था। उनके अलावा, आयुषी शुक्ला ने 14 विकेटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहीं, जिसमें 4/8 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल रहा।
कायला रेनके को बनीं ICC U19 Women’s World Cup 2025 Team of the Tournament की कप्तान

आईसीसी ने टूर्नामेंट की उपविजेता टीम साउथ अफ्रीका की कप्तान कायला रेनके को 11 विकेट लेने के बाद कप्तान चुना गया, जबकि जेमा बोथा को ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में चुना गया। इंग्लैंड की डेविना पेरीन और विकेटकीपर केटी जोन्स को भी टीम में जगह मिली।
ICC U19 Women’s World Cup 2025 Team of the Tournament: कायला रेनके (कप्तान) (साउथ अफ्रीका), गोंगड़ी त्रिशा (भारत), जेमा बोथा (साउथ अफ्रीका), डेविना पेरीन (इंग्लैंड), जी कमालिनी (भारत), काओइमे ब्रे (ऑस्ट्रेलिया), पूजा महतो (नेपाल), केटी जोन्स (विकेटकीपर) (इंग्लैंड), आयुषी शुक्ला (भारत), चामोदी प्रभोदा (श्रीलंका), वैष्णवी शर्मा (भारत), नथबिसेंग निनी (साउथ अफ्रीका)।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।