क्रिकेट जगत की ये 4 पिता-पुत्र की जोड़ियां हैं काफी मशहूर
आज के इस लेख में हम भारत के कुछ ऐसे पिता-पुत्र की जोड़ियां आपके सामने ला रहे हैं, जिन्होंने बीते समय में काफी सुर्खियां बटोरीं हैं।
भारतीय क्रिकेट में कुछ चुनिंदा पिता-पुत्र की जोड़ियां काफी मशहूर हैं। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट जगत से भी कई ऐसी पिता-पुत्र की कहांनिया हमारे सामने आती हैं, जो वाकई प्रेरणादायक होती है। आज के इस लेख में हम भारत के कुछ ऐसे पिता-पुत्र की जोड़ियां आपके सामने ला रहे हैं, जिन्होंने बीते समय में काफी सुर्खियां बटोरीं हैं। इनमें से कुछ को तो आप अच्छे से जानते होंगे, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें आज की युवा पीढ़ी शायद ना जानती हो।
सुनील गावस्कर- रोहन गावस्कर
भारतीय क्रिकेट व दुनियाभर में क्रिकेट जगत के सबसे दिग्गज खिलाड़ी सुनिल गावस्कर किसी परिचय के मौहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने कमाल के खेल कौशल की वजह से दुनियाभर में भारत का परचम लहराया। दूसरी तरफ उनके बेटे रोहन गावस्कर अपने पापा की तहर ज्यादा लोकप्रिय तो नहीं बन पाए, लेकिन उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुछ मैच जरूर खेले। रोहन ने भारतीय टीम के लिए 11 वनडे मैच में 151 रन बनाए।
सचिन तेंदुलकर-अर्जुन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर भारत में क्रिकेट के लिहाज से सबसे लोकप्रिय पिता-पुत्र की जोड़ी है। अपने पापा की तरह ही अर्जुन भी क्रिकेट के लिए मैदान पर काफी गंभीर नजर आते हैं। इस साल आईपीएल में उन्होंने अपने डेब्डू भी किया था। इस दौरान उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी।
रोजर बिन्नी- स्टुअर्ट बिन्नी
रोजर बिन्नी सन् 1983 की विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे। वर्तमान समय में वह बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। वहीं उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने भी भारतीय टीम के लिए गेंदबाज के रूप में कुछ मैच खेले हैं। स्टुअर्ट ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले हैं।
संजय मांजरेकर- विजय मांजरेकरू
भारतीय टीम के लिए विजय मांजरेकर ने कुल 55 टेस्ट मैच में अपना अहम योगदान दिया है। वहीं, उनके बेटे संजय मांजरेकर ने भी भारतीय टीम के लिए 37 टेस्ट और 74 वनडे मुकाबले खेले हैं। पिता-पुत्र की यह जोड़ी क्रिकेट जगत में काफी लोकप्रिय मानी जाती है। संजय वर्तमान में एक लोकप्रिय कमेंटेटर के रूप में भूमिका निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जानिए IPL और PSL में है कितना बड़ा अंतर
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on