IPL 2024 ऑक्शन से पहले इन तीन खिलाड़ियों ने की ‘दगाबाजी’
साल 2024 के आईपीएल के लिए दुनिया के कुल 333 क्रिकेटर्स ने अपना नाम दिया था। अब इनमें से तीन खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है।

आईपीएल (IPL) 2024 के लिए मंगलवार को ऑक्शन होना है। फिलहाल इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है और फैंस भी इस साल के ऑक्शन को देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। इस साल ऑक्शन के लिए दुबई को चूना है। जी हां, दुबई के कोला एरिना में भारतीय समयानुसार आईपीएल 2024 के ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 1 बजे से होने वाली है। लेकिन इससे पहले ऑक्शन से जुड़ी एक बड़ी और बुरी खबर सामने आ रही है।
बांग्लादेश के इन दो खिलाड़ियों ने नाम वापस लिया
साल 2024 के आईपीएल के लिए दुनिया के कुल 333 क्रिकेटर्स ने अपना नाम दिया था। अब इनमें से तीन खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। आईपीएल ऑक्शन से नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों में से दो बांग्लादेश जबकि एक इंग्लैंड के क्रिकेटर हैं। बांग्लादेश टीम के स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और शोरीफुल इस्लाम ने नाम वापस लिया। इस फैसले के बाद कई लोग हैरान दिखे। मीडिया रिपोर्ट्स के मूताबिक बांग्लादेश को मार्च और अप्रैल में उनके ही घर पर श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलनी है। ये ही कारण है कि ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
रेहान अहमद ने भी नाम लिया वापस
आईपीएल 2024 की निलामी से नाम वापस लेने वाले खिलाड़यों में इंग्लैंड के युवा लेग स्पिन गेंदबाज रेहान अहमद का भी नाम शामिल हो गया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक रेहान अहमद शार्ट नोटिस देकर उनका नाम वापस लिया। आईपीएल की निलामी से नाम वापस लेने के पीछे का कारण मई में होने वाली टी-20 सीरीज बताई जा रही है। दरअसल, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 22 से 30 मई तक टी-20 सीरीज खेली जानी है।
ये भी पढ़ें: खेलों इंडिया पैरा गेम्स का समापन, हरियाणा रहा शीर्ष पर
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।