रविवार 14 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। इसके अलावा टीम ने सीरीज को 2-0 की बढ़त के साथ अपने नाम कर लिया है। अगर बात करें युवा बल्लेबाज शिवम दुबे की तो इस सीरीज के दो मैचों में उन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकृषित कर दिया है। इस मैच में उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 53 रन बनाए। इसके अलावा इस सीरीज में उन्होंने ठीकठाक गेंदबाजी भी की है।
हांलाकि इस सीरीज में तो शिवम अपने शानदार खेल से चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन इससे पहले वो अपनी शादी को लेकर खूब प्रसिद्ध हुए थे। दरअसल, हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे की लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इस खिलाड़ी ने अपनी जिंदगी में कुल दो शादियां की है। आइए इसी कड़ी में शिवम की पर्सनल लाइफ के बारे में एक चर्चित किस्से के बारे में जानते हैं।
शिवम दुबे ने अचानक से ही साल 2021 में अपनी प्रेमिका अंजुम खान से शादी रचा ली थी। एक तरफ जहां शिवम हिंदू धर्म से ताल्लुख रखते हैं तो वहीं अंजुम मुस्लिम धर्म से आती हैं। ऐसे में जब दोनों की शादी हुई तो हिंदू व मुस्लिम धर्म के रिवाज से संपन्न हुई। शादी के एक साल बाद इस जोड़े को एक पुत्र की प्राप्ति भी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिवन ने गुपचुप तरीके से एक साल तक अपनी गर्लफ्रैंड को डेट किया था और इसकी खबर किसी को नहीं लगी।
अब ऐसे में जब शिवम दुबे की शादी के बारे में सबको पता चला तो इसके चर्चे जोर-शोर से होने लगे। इसके अलावा शिवम को सोशल मीडिया में लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। हांलाकि इस शादी के लिए अंजुम और शिवम दोनों के ही घर वालों ने नाराजगी व्यक्त नहीं की थी।
ये भी पढ़ें: दूसरे टी-20 मैच में कोहली करेंगे वापसी, किसकी होगी प्लेइंग 11 से छुट्टी
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।