इस वक्त अफगानिस्तान की टीम 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत के दौरे पर आई हुई है। अब तक सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है। 11 जनवरी को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दोनों टीमों के मैच हुआ। इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। अब सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी रविवार के दिन इंदोर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से टीम में शामिल नहीं थे। अब पीटीआई की रिपोर्ट के मूताबिक वो दूसरे मुकाबमें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। इसके बाद सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आखिर कोहली किसकी जगह टीम में शामिल होंगे?
तिलक की जगह शामिल हो सकते हैं कोहली
आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के पहचान बनाने वाले बल्लेबाज तिलक वर्मा को पिछले साल से भारतीय टीम में खेल रहे हैं। उन्होंने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 39, 51 और 49 रन शानदार पारियां खेली थी। लेकिन इसके बाद उनका बल्ला नहीं चल पाया। बाद की करीब 13 पारियों में तिलक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। अब इस युवा खिलाड़ी के ये आकड़े इस सीरीज व टी-20 विश्वकप में खेलने के लिए प्रयाप्त नहीं हैं। कई लोगों का मानना है कि दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम मैनेजमेंट तिलक की जगह पर विराट को टीम में शामिल कर सकती है।
मौजूदा वक्त में विराट कोहली टीम के लिए सबसे अनुभवी व मैच विनर बल्लेबाज है। पिछले एक दशक से भारतीय टीम के लिए विराट कोहली सबसे अहम बल्लेबाज है। इस दौरान उन्होंने कई बार ये साबित किया आखिर क्यों उन्हें दुनिया ‘किंग कोहली’ के नाम से जानती है। कई बार विराट कोहली ने अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है। अब दूसरे टी-20 मुकाबले में विराट की जगह टीम में शामिल होने के लिए तिलक को अपना स्टाप छोड़ना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: 12 साल बाद बांग्लादेश में बदलेगा क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।