तिलक वर्मा ने जड़ा लगातार तीसरा टी20 शतक, बनाए दो बड़े रिकॉर्ड
तिलक वर्मा ने अपने टी20 करियर का लगातार तीसरा टी20 शतक जड़ा है।
टीम इंडिया के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए सिर्फ 67 गेंदों पर 151 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में वर्मा की पारी में मेघालय की कमजोर टीम के खिलाफ़ जबरदस्त पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 20 ओवरों में 248/4 का बड़ा स्कोर बनाया। 225.37 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ वर्मा ने कई आक्रामक शॉट लगाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 10 छक्के लगाए।
Tilak Varma ने लगातार तीसरा टी20 शतक जड़कर बनाए ये दो बड़े रिकॉर्ड
Tilak Varma ने मेघालय के खिलाफ 151 रनों की बड़ी पारी खेली, जो उनके टी20 करियर में लगातार तीसरा शतक भी रहा। इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में खेली गई चार मैचों की टी20 अन्तर्राष्ट्रीय सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में शतक लगाया था। इसी के साथ उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
दरअसल, Tilak Varma अब टी20 क्रिकेट इतिहास में तीन लगातार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा, वह इस फॉर्मेट में 150 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले पहले भारतीय होने का गौरव भी हासिल किया।
हैदराबाद और मेघालय के बीच खेले गए मुकाबले में मेघालय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर 248 रन बनाए। 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई मेघालय की टीम मात्र 69 रनों पर ऑलआउट हो गई और उन्हें 179 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
179 रनों से बड़ी जीत दर्ज करके हैदराबाद ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
179 रनों से जीत हासिल करने के बाद हैदराबाद की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रनों के अंतर से जीत हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गई है। इससे पहले आंध्र की टीम ने फरवरी 2019 में नागालैंड के खिलाफ मुलापाडु में 179 रनों से जीत दर्ज की थी।
उस मुकाबले में आंध्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 244 रन बनाए थे और नागालैंड की टीम मात्र 65 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।