CSK vs KKR Playing XI: आज का मैच, कोलकाता और चेन्नई की ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
आज आईपीएल 2024 के सीजन का 22वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। जहां पर श्रेयस अय्यर कोलकाता की कमान संभालेंगे तो वहीं दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई के नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे।
आज आईपीएल 2024 के सीजन का 22वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। जहां पर श्रेयस अय्यर कोलकाता की कमान संभालेंगे तो वहीं दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई के नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे। केकेआर की टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में है और एक के बाद एक मैच अपने नाम करते जा रही है। दूसरी तरफ पिछली बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में दो हार का सामना कर चुकी है। लेकिन दोनों टीमें इस वक्त अंक तालिका में टॉप 4 में बनी हुई हैं। इसी कड़ा में आज दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में जान लेते हैं।
इन दोनों खिलाड़ियों पर है सस्पेंस
जैसा कि पहले ही बता चुके हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन में अपने दो मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में आज का मुकाबला इस टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। लेकिन इस टीम के लिए तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और मथीसा पथिराना ने परेशानियां बढ़ा दी है। ये दोनों ही खिलाड़ी अपना पिछला मुकाबला नहीं खेले थे। अब खबर आ रही है कि पथिराना नेट्स में थोड़ा बहुत गेंदबाजी कर रहे हैं। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अभी एहतियात के तौर पर टीम से बाहर रखा है। हांलाकि अभी भी पक्के तौर पर ये नहीं कहा जा सकता है कि वे आज का मैच खेलेंगे। अगर बात करें मुस्तफिजुर रहमान की तो वो वीजे के कारण अपने देश बांग्लादेश वापस लौट गए थे। उम्मीद है कि रहमान आज शाम तक वापस आ जाएंगे।
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चोधरी/शार्दुल ठाकुर, महेश थीक्षाना/मुस्तफिजुर रहमान।
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा/वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय।
ये भी पढ़ें: भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर आया अपडेट
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।