आईपीएल 2025 में अनसोल्ड गुजरात के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 36 गेंदों में जड़ डाला हाहाकारी शतक

गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों पर शतक जड़ दिया है।

गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल (Urvil Patel) ने 27 नवंबर को त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों पर रिकॉर्ड शतक के बाद मंगलवार (03 अक्टूबर) को उत्तराखंड के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ डाला है। इसी के साथ, वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (SMAT 2024) के इतिहास में एक सीजन में दो शतक जड़ने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।

अवनीश सुधा की कप्तानी वाली उत्तराखंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए मुकाबले में गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने पारी की शुरूआत करते हुए 41 गेंदों पर 8 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 115* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है। उनकी इस पारी की बदौलत अक्षर पटेल की कप्तानी वाली गुजरात ने 13.1 ओवरों में 183 रनों के टारगेट को आसानी से चेज कर लिया।

उर्विल पटेल ने 36 गेंदों पर जड़ा हाहाकारी शतक

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उत्तराखंड के खिलाफ मात्र 36 गेंदों पर हाहाकारी शतक जड़ा। उनके ताबड़तोड़ शतकीय पारी की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस सीजन यह उनका दूसरा शतक भी रहा।

सम्बंधित खबरें

इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर स्वप्निल सिंह भी उत्तराखंड की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस मुकाबले में दो ओवर गेंदबाजी की और 32 रन खर्च किए। स्वप्निल को आरसीबी 2025 के मेगा ऑक्शन में RTM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 50 लाख रुपए में खरीदा था। वह पिछले सीजन भी इस टीम का हिस्सा थे और कुछ मैचों में अच्छी गेंदबाजी की थी।

IPL 2025 में Urvil Patel रहे थे अनसोल्ड

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ उर्विल पटेल अनसोल्ड रहे थे। उन पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई, लेकिन अब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दो ताबड़तोड़ शतक जड़कर सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को आइना दिखा दिया है। अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि कोई भी फ्रेंचाइजी किसी विकेटकीपर बल्लेबाज के अनसोल्ड रहने पर उन्हें बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More