Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के किसी एक सीजन में किन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, जानिए
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के खिताब को इस बार कर्नाटक क्रिकेट टीम ने पांचवीं बार जीत कर अपने नाम किया है।

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के खिताब को इस बार कर्नाटक क्रिकेट टीम ने पांचवीं बार जीत कर अपने नाम किया है। इस बार हुए खिताबी मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने विदर्भ की टीम को 36 रनों से हराया था। यह (Vijay Hazare Trophy) खिताबी मुकाबला इस बार वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया था।
इस (Vijay Hazare Trophy) फाइनल मुकाबले में खेलते हुए कर्नाटक की टीम ने विदर्भ को 349 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं इन 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ की टीम केवल 312 रन ही बना पाई। चलिए इसी बीच हम जानते हैं एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।
एन जगदीसन :-
विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में खेलते हुए किसी एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बल्लेबाज एन जगदीसन के नाम पर है। वह तमिलनाडु की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं।

इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में साल 2022-23 के सीजन में खेलते हुए 8 पारियों में 138.33 की औसत और 125.37 की स्ट्राइक रेट के साथ 830 रन बनाए थे। तब उस सीजन में जगदीसन ने 5 शतक भी लगाए थे। यह उस समय किसी एक सीजन में सर्वाधिक शतकों का नया रिकॉर्ड बना था।
Vijay Hazare Trophy पृथ्वी शॉ :-
साल 2020-21 में खेलते हुए भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के एक संस्करण में 800 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। वह मुंबई टीम की तरफ से खेलते हैं। तभी तो मुंबई के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 8 मैचों में 165.40 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 827 रन बनाए थे।

तब उन्होंने उस सीजन में एक अर्धशतक के अलावा चार शतक भी लगाए थे। इसके अलावा तब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 500 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे तेज स्ट्राइक रेट (138.29) भी दर्ज किया था।
करुण नायर :-
अभी हाल ही में समाप्त हुए विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के सीजन में भारतीय बल्लेबाज करुण नायर का बल्ला काफी चला था। इस दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने खेलते हुए 9 मैचों की 8 पारियों में 389.50 की बल्लेबाजी औसत और 124.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 779 रन बनाए थे। वहीं इस दौरान उन्होंने 5 शतक भी लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने इस सीजन में खेलते हुए लगातार 4 पारियों में शतक लगाने का कारनामा भी किया था।

इस बीच वह सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। वहीं कप्तान के रूप में वह एक सीजन में 700 से अधिक रन बनाने वाले पहले कप्तान भी बने हैं। उनके अलावा कप्तान के रूप में एक संस्करण में 600 से अधिक रन बनाने वाले कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (660 रन, 2022-23), पृथ्वी (650 रन, 2020-21) और मयंक अग्रवाल (651 रन, 2024-25*) हैं।
देवदत्त पडिक्कल :-
बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के लिए साल 2020-21 का (Vijay Hazare Trophy) सीजन काफी शानदार रहा था। वह कर्नाटक की तरफ से खेलते हैं। तभी तो कर्नाटक की टीम की तरफ से खेलते हुए इस बल्लेबाज ने उस सीजन में 7 पारियों में 147.40 की औसत और 95.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 737 रन बनाए थे।

तभी तो यह आज भी कर्नाटक की तरफ से किसी एक सीजन में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है। इस सीजन उनका सर्वोच्च स्कोर 152 रन रहा था। उस सीजन उनके बल्ले से 4 शतक और 3 अर्धशतक भी आए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।