आईपीएल 2025 के दौरान क्रिकेट और बॉलीवुड का एक मजेदार कन्फ्यूजन देखने को मिला, जब विराट कोहली के कुछ गुस्साए फैंस ने गलती से बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी को ट्रोल कर दिया।
दरअसल, गुजरात टाइटंस के गेंदबाज अरशद खान ने विराट कोहली को आउट कर दिया, लेकिन कोहली के कुछ भावुक फैंस ने अरशद खान और अरशद वारसी के नाम को गड़बड़ कर दिया। नतीजा यह हुआ कि सोशल मीडिया पर फैंस ने वारसी के इंस्टाग्राम पर नाराजगी भरे और मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी।
“सर्किट, तू कोहली का विकेट क्यों लिया?”
मैच के दौरान जैसे ही विराट कोहली आउट हुए, सोशल मीडिया पर कुछ फैंस ने अरशद वारसी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर जाकर कमेंट्स करना शुरू कर दिया।
एक फैन ने लिखा, “कोहली को आउट क्यों किया सर, रुकिए मुन्ना भाई को बोलता हूँ!”
वहीं, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के एक डायलॉग को ट्विस्ट देते हुए एक और यूजर ने लिखा, “सर्किट, तू कोहली का विकेट क्यों लिया रे?”
कुछ और फैंस ने भी मजेदार अंदाज में लिखा, “अरशद भाई, कोहली का विकेट लेने की क्या जरूरत थी?” और “भाई, तुम तो फिल्मों में हीरो हो, क्रिकेट में विलेन क्यों बने?”

कुछ फैंस ने की माफी की मांग
हालांकि, जल्द ही कुछ समझदार फैंस को यह एहसास हुआ कि उन्होंने गलत अरशद को टार्गेट कर लिया है। इसके बाद कई लोगों ने माफी मांगते हुए लिखा, “सॉरी अरशद भाई, यह हमारी गलती थी।”
एक अन्य यूजर ने ‘जॉली एलएलबी’ के डायलॉग का सहारा लेते हुए लिखा, “अरशद वारसी सोच रहे होंगे – ‘कौन हैं ये लोग और कहां से आते हैं?’ “
अरशद वारसी की प्रतिक्रिया और आने वाली फिल्म
अरशद वारसी ने इस पूरे मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उनके फैंस इस घटना को लेकर खूब मजे ले रहे हैं। इस बीच, अरशद अपनी आने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की तैयारी में जुटे हैं, जिसमें वह एक बार फिर अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले हैं।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अरशद वारसी इस वायरल ट्रोलिंग पर कोई मजेदार जवाब देते हैं या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।