विराट कोहली के वनडे करियर की 5 सबसे बड़ी पारियाँ

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी 2013 में खेली थी।

Google News Sports Digest Hindi

Virat Kohli Top 5 ODI Innings: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपनी असाधारण बल्लेबाजी से दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया है। कोहली ने अपना वनडे करियर साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ रणगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू वनडे मुकाबले में टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में पारी की शुरूआत की थी, लेकिन बाद में वह नियमित रूप से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने लगे।

यदि विराट कोहली के अब तक के वनडे करियर पर नजर डालें तो, उन्होंने 295 मैचों की 283 पारियों में 58.18 की औसत से 13,906 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 50 शतक और 72 अर्धशतक भी निकले हैं। वह वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। यहाँ हम आपको विराट कोहली के वनडे करियर की 5 सबसे बड़ी पारियों पर एक नजर डालने जा रहे हैं।

विराट कोहली के वनडे करियर की 5 सबसे बड़ी पारियाँ | Virat Kohli Top 5 ODI Innings

5. 154* बनाम न्यूज़ीलैंड

Virat Kohli - 154 vs New Zealand, 2016
Virat Kohli – 154 vs New Zealand, 2016

साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में खेले गए एक मुकाबले में कोहली ने 134 गेंदों पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 154* रनों की शानदार पारी खेली थी। वह उनके वनडे करियर का 26वां शतक था। उस पारी से उन्हें एक अलग पहचान भी मिली और उसके बाद भी उन्होंने कई 150+ रनों की पारियाँ खेली।

4. 157* बनाम वेस्टइंडीज

Virat Kohli - 157 vs West Indies, 2018
Virat Kohli – 157 vs West Indies, 2018

साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए एक वनडे मैच में तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने अद्भुत बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 37वां शतक लगाया, लेकिन वह मुकाबला टाई हो गया। कोहली ने उस मुकाबले में  129 गेंदों पर 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 157* रनों की शानदार पारी खेली, जो उनके वनडे करियर की चौथी सबसे बड़ी पारी थी।

सम्बंधित खबरें

3. 160* बनाम दक्षिण अफ्रीका

Virat Kohli - 160 vs South Africa, 2018
Virat Kohli – 160 vs South Africa, 2018

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केपटाउन में खेले गए एक वनडे मुकाबले में कप्तान रहते हुए 159 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 160* रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 124 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी और 6 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की थी। इसी के साथ, वह केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने थे और यह कोहली का 34वां वनडे शतक भी था।

2. 166* बनाम श्रीलंका

Virat Kohli 166 vs Sri Lanka, 3rd ODI, Thiruvanathpuram, 2023
Virat Kohli – 166 vs Sri Lanka, 3rd ODI, Thiruvanathpuram, 2023

विराट ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ़ खेले गए एक वनडे मैच में कोहली ने 110 गेंदों पर 13 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 166* रन बनाए थे। वह उनके वनडे करियर का 46वां शतक था। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 390 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था और 317 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।

1. 183 बनाम पाकिस्तान

Virat Kohli 183 vs Pakistan, 2012 Asia Cup
Virat Kohli – 183 vs Pakistan, 2012 Asia Cup

स्टार भारतीय बल्लेबाज ने एशिया कप 2012 में मीरपुर के बांग्ला स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ़ शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करके दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया था। युवा कोहली ने उस मैच में अकेले ही विपक्षी टीम के मजबूत बॉलिंग अटैक को ध्वस्त करने की अपनी क्षमता का परिचय दिया था। उस मुकाबले में उन्होंने 148 गेंदों पर 22 चौके और एक छक्के की मदद से 183 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More