दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज AB de Villiers ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। ‘मिस्टर 360’ के नाम से मशहूर डी विलियर्स World Championship Of Legends 2025 (WCL 2025) में साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपनी वापसी की जानकारी दी।
WCL टूर्नामेंट में रिटायर्ड और नॉन-कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जो फैंस को अपने पुराने चहेते सितारों को दोबारा खेलते देखने का मौका देता है। पहले सीजन में युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर खिताब जीता था।
एबी डी विलियर्स ने कहा, “चार साल पहले मैंने क्रिकेट से संन्यास इसलिए लिया, क्योंकि खेलने की चाह खत्म हो गई थी। लेकिन अब मेरे बच्चों ने खेलना शुरू कर दिया है और हम अक्सर गार्डन में क्रिकेट खेलते हैं। इससे मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे अंदर का जुनून फिर से जाग गया है। मैं वापस जिम और नेट्स में जा रहा हूं और जुलाई में होने वाले WCL के लिए पूरी तरह तैयार रहूंगा।”
दिग्गज खिलाड़ियों से सजी है साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टीम

एबी डी विलियर्स WCL के दूसरे सीजन में न सिर्फ खुद मैदान पर उतरेंगे, बल्कि वह साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम की कप्तानी भी करेंगे। उनकी टीम में जैक्स कैलिस, हर्शल गिब्स, डेल स्टेन और इमरान ताहिर जैसे क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खेलते हुए दिखाई देंगे।
साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम के मालिकों ने जताई खुशी
एबी डी विलियर्स के WCL में जुड़ने से टीम के मालिक और आयोजकों ने ख़ुशी जताई है। उन्होंने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज के क्रिकेट के मैदान पर वापसी को लेकर अपने विचार रखे।
साउथ अफ्रीका चैंपियंस के सह-मालिक और गेम चेंजर्स के फाउंडर अमनदीप सिंह ने डिविलियर्स की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में हिस्सा ले रहे हैं। एबी डी विलियर्स का हमारी टीम का कप्तान बनना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। उनकी नेतृत्व क्षमता से टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की प्रेरणा मिलेगी।”
वहीं, टीम के दूसरे सह-मालिक हैरी सिंह ने कहा, “एबी डिविलियर्स सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं बल्कि करोड़ों लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। उनका टीम के साथ जुड़ना उनके खेल के प्रति प्यार को दर्शाता है, और हम इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं।”
WCL के फाउंडर ने AB de Villiers को बताया दिग्गज

WCL के फाउंडर और सीईओ हर्षित तोमर ने डी विलियर्स के इस टूर्नामेंट के साथ जुड़ने पर बताया कि उन्होंने इसी उद्देश्य से यह टूर्नामेंट शुरू किया था, ताकि फैंस के चहेते दिग्गजों को वापस क्रिकेट के मैदान पर लाया जा सके।
हर्षित तोमर ने इस मौके पर कहा, “हमने इस टूर्नामेंट को शुरू ही इसलिए किया था, ताकि उन दिग्गजों को वापस लाया जा सके जिनकी कमी फैंस को खलती है। एबी डिविलियर्स की वापसी हर क्रिकेट प्रेमी के लिए बेहद खास है, और मुझे यकीन है कि इंग्लैंड और दुनिया भर के फैंस उनके इस फैसले से बेहद खुश होंगे।”
बता दें कि, एबी डी विलियर्स आखिरी बार 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान मैदान पर दिखे थे। अब उनकी वापसी से न केवल साउथ अफ्रीका के फैंस बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक अनमोल मौका होगा। डब्ल्यूसीएल का दूसरा सीजन जुलाई 2025 में खेला जाएगा, और इसमें शामिल सभी दिग्गज खिलाड़ियों का जलवा देखने लायक होगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।