वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 400 रन बनाने वाली टीम कौन सी है?
आइए जानते हैं कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 400 रन बनाने वाली टीम कौन सी है।
वनडे क्रिकेट में कई सारी टीमें 400 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर चुकी हैं। इस सूची में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और जिम्बाब्वे का नाम शामिल है।
हालाँकि, आईसीसी की फुल मेम्बर टीमों में शामिल पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और आयरलैंड ने वनडे क्रिकेट में कभी भी 400 रनों के आंकड़े को नहीं छुआ है।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 400 रन बनाने वाली टीम कौन सी है?
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 400 रन बनाने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका है। उन्होंने अब तक आठ बार 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सबसे पहले यह कारनामा मार्च 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहांसबर्ग में किया था।
उस मुकाबले में उन्होंने कंगारुओं द्वारा दिए गए 435 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट खोकर 438 रन बनाए थे और जीत हासिल की थी, जो वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रन चेज भी है।
दक्षिण अफ्रीका ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया (438/9 और 416/5), वेस्टइंडीज (439/2 और 408/5), भारत (438/4), श्रीलंका (428/5), जिम्बाब्वे (418/5) और आयरलैंड (411/4) के खिलाफ 400 या उससे ज्यादा रन बनाया है।
वनडे क्रिकेट में भारत ने कितनी बार 400 रन बनाया है?
वनडे क्रिकेट में भारत ने अब तक सात बार 400 रन बनाया है। उन्होंने सबसे पहले यह कारनामा वनडे वर्ल्ड कप 2007 में बरमूडा के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में किया था। राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली उस टीम ने अफ्रीकी देश के खिलाफ 413/5 का स्कोर बनाया था।
भारत ने वनडे क्रिकेट में अब तक बरमूडा के अलावा, श्रीलंका (414/7 और404/5), वेस्टइंडीज (418/5), बांग्लादेश (409/8), नीदरलैंड्स (410/4) और दक्षिण अफ्रीका (401/3) के खिलाफ 400 रन बनाया है।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 400 रन बनाने वाली टीमें
- दक्षिण अफ्रीका – 8
- भारत – 7
- इंग्लैंड – 5
- ऑस्ट्रेलिया – 2
- न्यूजीलैंड – 2
- श्रीलंका – 2
- जिम्बाब्वे – 1
[नोट: ये आंकड़े 06 दिसंबर 2024 तक अपडेटेड हैं।]
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।