Tanush Kotian: कौन हैं तनुष कोटियान जिन्हें अश्विन की जगह BGT 2024-25 में मिला मौका

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए रविचंद्रन अश्विन की जगह पर मुंबई के 26 वर्षीय बॉलिंग ऑलराउंडर तनुष कोटियान को भारतीय टीम में शामिल किया है।

BCCI ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए रविचंद्रन अश्विन की जगह पर मुंबई के 26 वर्षीय बॉलिंग ऑलराउंडर Tanush Kotian को भारतीय टीम में शामिल किया है।

बता दें कि, अश्विन ने ब्रिसबेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तुरंत बाद ही अचानक से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी और उसके बाद भारत वापस लौट आए। चयनकर्ताओं ने उनकी जगह पर मुंबई के इन-फॉर्म खिलाड़ी तनुष कोटियान को उनकी जगह पर टीम में जगह दी है।

हालाँकि, कोटियान के प्लेइंग XI में जगह बनाने की संभावना बेहद ही कम है, क्योंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट अगले दोनों मुकाबले में रविंद्र जडेजा या वाशिंगटन सुंदर में से किसी खिलाड़ी को प्लेइंग XI में शामिल करना चाहेगी।

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

शायद अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे हुए दो मैचों में अपनी भूमिका ना दिखने के चलते ही बीच दौरे पर संन्यास ले लिया। जडेजा के पिछले मैच में बल्ले से प्रदर्शन के बाद उन्हें आगले दोनों मुकाबलों में प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है।

तनुष कोटियान का अब तक का फर्स्ट क्लास करियर

ऑफब्रेक स्पिन गेंदबाजी और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले तनुष कोटियान का अब तक का फर्स्ट क्लास करियर काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 2018 में सौराष्ट्र के खिलाफ मुंबई की ओर से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।

Who Is Tanush Kotian Who Got The Chance In Place Of R Ashwin In BGT 2024-25?
Tanush Kotian

22 दिसम्बर 2018 से लेकर अब तक के फर्स्ट क्लास करियर में कोटियान ने कुल 33 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 59 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 25.70 की औसत से 101 विकेट चटकाए हैं। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/58 का और एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/122 का रहा है। कोटियान अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में 3 बार पांच-विकेट हॉल भी ले चुके हैं।

सम्बंधित खबरें

यदि तनुष कोटियान की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी पर नजर डालें तो, उन्होंने 47 पारियों में 41.21 की औसत से 1525 रन बनाए हैं, जिसमें 120* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ दो शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 156 चौके और 22 छक्के भी लगाए हैं।

Ranji Trophy में तनुष कोटियान ने किया है शानदार प्रदर्शन

Tanush Kotian
Tanush Kotian

तनुष कोटियान ने 2023-24 के रणजी सीजन में 10 मैचों की 18 पारियों में 16.96 की औसत से 5/58 के करियर बेस्ट स्पेल के साथ 29 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा, बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 14 पारियों में 41.83 की औसत से एक शतक और पांच अर्धशतकों के साथ 502 रन बनाए थे।

तनुष ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भी गेंदबाजी में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2 मैचों की चार पारियों में गेंदबाजी करते हुए 5/61 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 12 विकेट चटकाए हैं। हालाँकि, बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने तीन पारियों में मात्र 30 रन बनाए हैं।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल भी खेल चुके हैं तनुष कोटियान

Tanush Kotian
Tanush Kotian

26 वर्षीय बॉलिंग ऑलराउंडर तनुष कोटियान राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल भी खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और एकमात्र मैच खेला था। कोटियान ने उस मैच में 31 गेंदों पर 24 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें दोबारा कोई मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला। हालाँकि, उन्होंने उस मैच में गेंदबाजी नहीं की थी।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More