Yashasvi Jaiswal: चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया गया है लेकिन ये खिलाड़ी अब मुंबई की टीम में शामिल हुआ है लेकिन उनके उम्दा बल्लेबाजी और शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई की रणजी टीम में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. मुंबई की टीम ने गुरुवार को सेमीफाइनल के लिए टीम का ऐलान किया, जिसमें यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है. मुंबई की टीम में भारतीय टीम के दो और धाकड़ खिलाड़ी शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह मिली है. जायसवाल अब रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे.
Yashasvi Jaiswal: मुंबई और विदर्भ के बीच होगी फाइनल के लिए जंग

17 फरवरी को रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई का मुकाबला विदर्भ से होने वाला है.इस रोमांचक मुकाबले से पहले मुंबई की टीम में जायसवाल की एंट्री होने से टीम में मजबूती मिलेगी. बता दें, कि इस सीजन यशस्वी जायसवाल ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ केवल एक ही मैच खेला है. जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उन्होंने इस मैच की दोनों परियों में मिलकर कुल 30 रन ही निकले हैं. हालांकि, जायसवाल ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी आक्रामक रुख अपना सकते हैं.
Mumbai Team selected for Ranji Trophy Semi Final match against Vidarbha be played from 17th – 21st February 2025 at Vidarbha Cricket Association Stadium, Jamtha, Nagpur
Yashasvi Jaiswal added in mumbai sqaud
All The Best Mumbai Team 👍💙#RanjiTrophy #Cricket #CricketTwitter pic.twitter.com/odfZ9qjECj
— Rajesh Khilare (@Cricrajeshpk) February 13, 2025
Yashasvi Jaiswal की जगह वरुण चक्रवर्ती को मिला टीम इंडिया मौका

यशस्वी को आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर कर भारतीय टीम ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में शामिल किया गया था. टीम के इस फैसले से भारतीय फैंस और कई दिग्गज क्रिकेटर हैरान थे. इसके आलावा आर अश्विन ने भी अपने यूट्यूब लाइव पर कहा कि यूएई में पांच स्पिनर ले जाना अजीब फैसला है और यशस्वी को बाहर कर देना और भी हैरानी भरा है.
हेड कोच गौतम गंभीर ने हालांकि इस मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा
यशस्वी अभी युवा हैं और उनके लिए पूरा भविष्य बाकी है. वो अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन स्क्वाड में सिर्फ 15 खिलाड़ी ही चुने जा सकते हैं. वरुण चक्रवर्ती के टीम में आने से भारतीय टीम की बॉलिंग और मजबूत हुई है. गंभीर के मुताबिक वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया को मिडिल ओवरों में विकेट दिला सकते हैं.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।