Euro Cup Football: इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम ने विश्व चैंपियन स्पेन की महिला फुटबॉल टीम को महिला यूरो कप में हराकर खिताब जीत लिया है। इस फाइनल मैच में खेलते हुए इन दोनों टीमों का फुल टाइम में स्कोर 1-1 से बराबर रहा था। इसके बाद अतिरिक्त समय लिया गया। उसमें भी इन दोनों का स्कोर 1-1 से बराबरी पर रहा था। इसके बाद फिर पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड की महिला टीम ने स्पेन को 3-1 से हराकर खिताब जीत लिया।
इंग्लैंड ने जीता महिला यूरो कप का खिताब :-
मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ने विश्व चैंपियन स्पेन को पेनल्टी शूट आउट में 3-1 से हराकर लगातार दूसरी बार महिला यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2025) का खिताब जीत लिया है। इसके चलते हुए इंग्लैंड की टीम ने स्पेन से विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है। इसके अलावा स्पेन खिताबी हैट्रिक पूरी करने में नाकाम रहा है। इससे पहले स्पेन की टीम ने विश्व कप के अलावा साल 2024 में यूईएफए नेशंस लीग का खिताब भी जीता था।

इस फाइनल मैच में खेलते हुए स्पेन की टीम ने अपने खिलाड़ी मैरियोना काल्डेन्ते के 25वें मिनट में हेडर से किए गए गोल से मैच में अपनी बढ़त बना ली। इसके बाद फिर खेल के 57वें मिनट में इंग्लैंड की तरफ से एलेसिया रुस्सो ने हेडर से गोल करके स्कोर को बराबरी पर ला दिया। तभी तो अतिरिक्त समय के बाद भी दोनों का स्कोर 1-1 से बराबरी पर था। इसके बाद मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट के द्वारा हुआ।

इस मैच में हार मिलने के बाद स्पेन की स्टार ऐताना बोनमाटी को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि, “हम टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम थे। लेकिन कभी-कभी यह पर्याप्त नहीं होता। इसके बाद अब हमारी नजर साल 2027 में ब्राजील में होने वाले विश्व कप पर लगी हुई है।” वहीं इस शूटआउट में बोनमाटी की स्पॉट किक को इंग्लैंड की गोलकीपर हन्ना हैम्पटन द्वारा रोक लिया गया था। इसके अलावा मैरियोना काल्डेन्ते की पेनल्टी भी बचा ली गई थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।