Manchester United के पूर्व चीफ स्काउट Mick Brown ने खुलासा किया है कि Marcus Rashford इस महीने Barcelona में शामिल होना चाहते हैं।
मिक ब्राउन ने एक मीडिया आउटलेट को बताया कि मार्कस रैशफोर्ड की प्राथमिकता बार्सिलोना के साथ जुड़ने की है। ब्राउन मैनचेस्टर यूनाइटेड के सबसे सफल समय के दौरान क्लब के साथ जुड़े रहे और वहां एक दशक से ज्यादा समय बिताया है। उन्होंने यह भी कहा कि, रैशफोर्ड के लिए इंग्लैंड के बजाय विदेश के किसी क्लब में जाना ज्यादा सही विकल्प है।
प्रीमियर लीग छोड़कर विदेश जाने का मन बना रहे हैं मार्कस रैशफोर्ड

27 वर्षीय रैशफोर्ड के वेस्ट हैम जैसे प्रीमियर लीग क्लबों से ऑफर मिलने के बावजूद विदेश जाने की संभावना ज्यादा है। ब्राउन ने कहा कि मार्कस रैशफोर्ड पर इंग्लिश फुटबॉल और मीडिया का दबाव ज्यादा रहता है। उनके हर प्रदर्शन और व्यक्तिगत गलतियों पर बारीकी से नजर रखी जाती है, जो उनके लिए मुश्किलें बढ़ाता है।
ब्राउन के मुताबिक, यही वजह है कि रैशफोर्ड हमेशा से इंग्लैंड के बाहर जाने की सोच रहे थे। उनके लिए बोरुसिया डॉर्टमंड और एसी मिलान जैसे क्लबों ने भी रुचि दिखाई थी, लेकिन अब इन क्लबों की दिलचस्पी कम हो गई है। वहीं, बार्सिलोना अब इस रेस में सबसे आगे दिख रहा है और 3 फरवरी से पहले इस डील को पूरा करने की कोशिश में है।

मिक ब्राउन ने कहा, “रैशफोर्ड बार्सिलोना में शामिल होना चाहते हैं। अगर उन्हें यह मौका मिलता है, तो वह इसे तुरंत स्वीकार कर लेंगे। हालांकि, बार्सिलोना की मौजूदा आर्थिक स्थिति उनकी सैलरी को लेकर मुश्किल खड़ी कर सकती है। लेकिन यह उनके लिए सबसे सही विकल्प है।”
ब्राउन ने यह भी जोड़ा कि डॉर्टमंड की रुचि कम हो चुकी है और अब बार्सिलोना रैशफोर्ड के लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है। उन्होंने कहा, “इंग्लैंड से बाहर जाना उनके लिए सही रहेगा क्योंकि इससे वह फैंस और मीडिया के दबाव से बच सकते हैं। हमें ट्रांसफर विंडो बंद होने से पहले इंतजार करना होगा कि यह डील पूरी होती है या नहीं।”
बार्सिलोना के लिए चुनौती बनेगी मार्कस रैशफोर्ड की सैलरी

हालांकि, बार्सिलोना को मार्कस रैशफोर्ड के £3,50,000 प्रति हफ्ते की सैलरी को कवर करने के लिए किसी खिलाड़ी को बेचना पड़ सकता है। वित्तीय मामलों के विशेषज्ञ स्टीफन बोर्सन ने फुटबॉल इनसाइडर को बताया कि रैशफोर्ड की ट्रांसफर फीस और सैलरी मिलाकर इस डील की कुल लागत करीब £100 मिलियन तक जा सकती है।
अब देखना होगा कि क्या बार्सिलोना रैशफोर्ड को अपने साथ जोड़ने में सफल होता है या नहीं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।