प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट

यहाँ जानिए कौन सी टीमें सबसे ज्यादा सफल रही हैं और किन्होंने सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीती है।

Google News Sports Digest Hindi

Most Matches in the History of Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग (PKL) भारतीय खेल इतिहास में एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आई है। साल 2014 में शुरू हुई इस लीग ने कबड्डी को एक नया मंच दिया और इसे घर-घर तक पहुंचाया और इस प्रकार से यह लीग भारत की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली खेल लीग बन चुकी है। इस लीग के 11 सीजन पूरे हो चुके हैं और कई टीमों ने इसमें जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

कुछ टीमों ने PKL में कई बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, तो कुछ ने अपनी निरंतरता और बेहतरीन खेल के दम पर अधिकतम मैच जीते। इस आर्टिकल में हम उन टीमों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे, जिन्होंने PKL के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं।

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम | Most Matches in the History of Pro Kabaddi League

1. यू मुम्बा – U Mumba

Most Matches in the History of Pro Kabaddi League
U Mumba – Most Matches in the History of Pro Kabaddi League / Getty Images

यू मुम्बा प्रो कबड्डी लीग की सबसे सफल टीम मानी जाती है, क्योंकि इस टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। भले ही यह टीम अब तक केवल एक बार (सीजन 2) ट्रॉफी जीत सकी हो, लेकिन इसकी निरंतरता इसे अन्य टीमों से अलग बनाती है।

महत्वपूर्ण आंकड़े:

  • 100+ मैच जीतने वाली पहली टीम
  • लगातार तीन बार (सीजन 1, 2, 3) फाइनल में पहुंची
  • 2015 में बेंगलुरू बुल्स को हराकर पहली ट्रॉफी जीती
  • लगभग हर सीजन में शानदार प्रदर्शन किया

2. पटना पाइरेट्स 

Most Matches in the History of Pro Kabaddi League
Patna Pirates – Most Matches in the History of Pro Kabaddi League / Getty Images

पटना पाइरेट्स PKL इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। इस टीम ने सबसे ज्यादा तीन बार खिताब अपने नाम किया और अब तक करीब 100 मैच जीत चुकी है। प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 मे भी येह टीम फाइनल मे पहुँच गई थी लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने उन्हे हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। बात दें कि, यह टीम भले ही सीजन 11 का फाइनल हार गई लेकिन इस टीम ने PKL में लगातार अपना दबदबा बनाए रखा और कई बेहतरीन खिलाड़ियों को जन्म दिया। यह टीम डिफेंस और रेडिंग दोनों में संतुलित मानी जाती है।

महत्वपूर्ण आंकड़े:

  • तीन बार PKL चैंपियन (2016, 2016, 2017)
  • 100 के करीब मैच जीतने का रिकॉर्ड
  • सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम
  • 2016 में बेंगलुरू बुल्स, फिर जयपुर पिंक पैंथर्स और 2017 में गुजरात जायंट्स को हराकर खिताब जीते
सम्बंधित खबरें

3. जयपुर पिंक पैंथर्स 

Most Matches in the History of Pro Kabaddi League
Jaypur Pink Panthars – Most Matches in the History of Pro Kabaddi League / Getty Images

जयपुर पिंक पैंथर्स PKL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली तीसरी टीम है। यह टीम दो बार (सीजन 1 और 10) चैंपियन बनी और अपने आक्रामक खेल के लिए जानी जाती है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने शुरुआत से ही PKL में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई और अब भी एक खतरनाक टीम मानी जाती है।

महत्वपूर्ण आंकड़े:

  • 2014 (सीजन 1) में पहली बार चैंपियन बनी
  • 2016 में फाइनल में पटना पाइरेट्स से हार गई
  • 2023 (सीजन 10) में दूसरी बार खिताब जीता
  • 90+ मैच जीतने का रिकॉर्ड, आने वाले सीजन मे 100 जीत का आंकड़ा पार कर सकती है। 

PKL में अन्य प्रमुख टीमों का प्रदर्शन 

बेंगलुरू बुल्स

बेंगलुरू बुल्स भी PKL में एक महत्वपूर्ण टीम रही है। इस टीम ने एक बार (सीजन 6) चैंपियनशिप जीती और कई मौकों पर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। 

बंगाल वॉरियर्स

बंगाल वॉरियर्स ने 2019 (सीजन 7) में अपना पहला खिताब जीता। यह टीम हमेशा से मजबूत रेडिंग यूनिट के लिए जानी जाती है।

दबंग दिल्ली

दबंग दिल्ली ने हाल ही में अपने पहले खिताब (सीजन 8) पर कब्जा जमाया और PKL में अपनी जगह मजबूत की। यह टीम अपनी युवा ऊर्जा और आक्रामक खेल के लिए प्रसिद्ध है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने शुरुआत से ही PKL में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई और अब भी एक खतरनाक टीम मानी जाती है। PKL के इन 11 सीजन में कई टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन कुछ टीमें ऐसी रहीं जिन्होंने निरंतरता के साथ लीग में अपना दबदबा बनाए रखा। ये टीमें इस प्रकार हैं:- 

  • यू मुम्बा ने सबसे ज्यादा मैच जीते और लगातार शानदार प्रदर्शन किया।
  • पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा तीन बार ट्रॉफी जीती और कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले।
  • जयपुर पिंक पैंथर्स दो बार चैंपियन बनी और PKL में अपना दबदबा कायम रखा।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।  

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More