चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए मिशेल मार्श, पीठ की चोट बनी वजह
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श पीठ की चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया को ICC Champions Trophy 2025 से पहले एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि अनुभवी ऑलराउंडर Mitchell Marsh पीठ की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, चोट की गंभीरता को देखते हुए चयन समिति ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड से हटाने का फैसला किया है।
🚨 Mitch Marsh has been ruled out of the ICC Champions Trophy with a back issue
More: https://t.co/tRDaUSHYrX pic.twitter.com/ozuXcLYctT
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 31, 2025
मिशेल मार्श पिछले कुछ समय से लगातार चोटों से जूझ रहे हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने पीठ में तकलीफ की शिकायत की थी। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें सीमित गेंदबाजी करवाकर संभालने की कोशिश की, लेकिन आखिरी टेस्ट में उन्हें जगह नहीं मिली और उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया गया।

बता दें कि, रिहैबिलिटेशन के दौरान मार्श की स्थिति और बिगड़ गई थी, जिसके चलते मेडिकल टीम ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हटाने की सलाह दी। अब जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा भी की जाएगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बयान के मुताबिक, “मार्श की चोट उम्मीद के मुताबिक ठीक नहीं हो रही थी और हाल ही में उनकी स्थिति और खराब हो गई। इसी वजह से उन्हें लंबे समय के लिए रिहैबिलिटेशन का फैसला लिया गया है।”
कप्तानी की रेस से भी बाहर हुए मिशेल मार्श

मिशेल मार्श को पाकिस्तान और यूएई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी मिल सकती थी, क्योंकि टेस्ट और वनडे टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस भी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। यदि कमिंस भी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाते हैं, तो स्टीव स्मिथ को टीम की कमान मिल सकती है।
क्या आईपीएल 2025 में खेल पाएंगे मिशेल मार्श?

अनुभवी ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने इस साल अपना पिछला मैच 7 जनवरी को बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेला था, जहां वह मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके थे। अब उनकी नजरें आईपीएल 2025 में वापसी पर टिकी होंगी। उन्हें मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनकी उपलब्धता को लेकर अब भी संशय बना हुआ है।
हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया मिशेल मार्श के रिप्लेसमेंट के तौर पर किस खिलाड़ी को मौका देगा, यह देखना बेहद ही दिलचस्प रहेगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।