भारत ने इंग्लैंड को रौंदते हुए बनाई वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह
डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय अंडर-19 महिला टीम की इस जीत की कहानी तीन स्पिनरों ने लिखी।

India Women’s U19 ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में England Women’s U19 को नौ विकेट से हराकर ICC Women’s U19 T20 World Cup 2025 Final में धमाकेदार एंट्री की।
डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय अंडर-19 महिला टीम की इस जीत की कहानी स्पिनरों ने लिखी। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को सिर्फ 113 रन पर रोक दिया। इसके बाद, जी कमालिनी की नाबाद 56 रनों की पारी ने भारत को एकतरफा जीत दिला दी।

हालाँकि, पहले 12 ओवरों तक इंग्लैंड अंडर-19 महिला टीम मजबूत स्थिति में थी। डेविना पेरिन और कप्तान एबी नॉरग्रोव ने टीम को 81 के स्कोर तक पहुंचा दिया था। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा दबाव बनाया कि इंग्लिश टीम ने अगली 11 गेंदों में छह विकेट गंवा दिए और उनका स्कोर 92/8 हो गया।
आखिरी चार ओवर में अमु सुरेनकुमार और टिली कोर्टीन-कोलमैन ने 21 रन जोड़कर टीम को 113/8 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन यह स्कोर भारत को रोकने के लिए काफी नहीं था।
भारतीय स्पिनरों ने बिखेरा जादू, इंग्लैंड को धकेला बैकफुट पर

भारतीय अंडर-19 महिला टीम की तीन बाएं हाथ की स्पिनर्स पारुणिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला ने इस मुकाबले में इंग्लैंड अंडर-19 महिला टीम के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया। पारुणिका सिसोदिया (3/21) ने पहले दो विकेट लेकर इंग्लैंड को झकझोर दिया और फिर एक और विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बन गईं।
इसके अलावा, वैष्णवी शर्मा (3/23) ने 16वें ओवर में तीन विकेट झटककर इंग्लैंड की उम्मीदों को पूरी तरह तोड़ दिया। इसके बाद आयुषी शुक्ला (2/21) ने इंग्लैंड की सबसे बड़ी उम्मीद डेविना पेरिन (45) को आउट कर भारत को मैच में पूरी तरह हावी कर दिया।
जी कमालिनी और गोंगड़ी त्रिशा ने भारत की जीत कर दी आसान

113 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को तेज शुरुआत की जरूरत थी और गोंगड़ी त्रिशा (35) और जी कमालिनी ने वही किया। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 44 रन जोड़े और 9 ओवरों में 60 रनों की साझेदारी कर दी।
त्रिशा के आउट होने के बाद इंग्लैंड को एक और विकेट मिलने की उम्मीद थी, जब कप्तान नॉरग्रोव ने शानदार डाइव लगाकर कमालिनी का कैच पकड़ा। लेकिन रीप्ले में साफ दिखा कि उन्होंने वह कैच पूरा नहीं किया था, जिसके चलते अंपायर ने नॉट आउट करार दिया।
इसके बाद इंग्लैंड की गेंदबाजी बिखर गई और उन्होंने दबाव में वाइड गेंदों से अतिरिक्त रन भी खर्च किए। अंततः जी कमालिनी ने 15वें ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर मैच खत्म कर दिया। इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी फिफ्टी भी पूरी की।
अब वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर-19 महिला टीम का सामना रविवार को दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 महिला टीम से होगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 महिला टीम को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। दोनों टीमें अब तक टूर्नामेंट में अपराजित रही हैं, जिससे खिताबी मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।