India Blocks YouTube Channels of Pakistan Cricketers Shoaib Akhtar and Basit Ali after Pahalgam Attacks: पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के बाद सोमवार को पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों शोएब अख्तर और बासित अली सहित कइयों के यूट्यूब चैनल भारत में बैन कर दिए गए।
केंद्र सरकार ने कथित तौर पर भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने के लिए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को आधिकारिक तौर पर बैन कर दिया। हालांकि अख्तर और अली के चैनल सरकार द्वारा जारी सूची का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वे भी इस आदेश से प्रभावित हुए।
भारत सरकार ने किन-किन यूट्यूब चैनलों को किया बैन
शोएब अख्तर और बासित अली के यूट्यूब चैनल के अलावा, भारत सरकार ने Dawn News, Irshad Bhatti, SAMAA TV, ARY NEWS, BOL NEWS, Raftar, The Pakistan Reference, Geo News, Samaa Sports, GNN, Uzair Cricket, Umar Cheema Exclusive, Asma Shirazi, Muneeb Farooq, SUNO News और Razi Naama नाम के यूट्यूब चैनलों को बैन किया है।
यदि भारत में कोई भी व्यूवर इन चैनलों को ओपन करता है, तो एक मैसेज आ रहा है, जिसमें लिखा गया है, “राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है।”
भ्रामक कंटेंट शेयर करने के लिए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भारत में लगा बैन
PTI ने अधिकारियों के हवाले से कहा, “गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर, भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दु:खद पहलगाम आतंकवादी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है।”
बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सम्बंधित मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं और भारत में काफी पॉपुलर भी हैं। इसके अलावा, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली भी अपने चैनल पर इसी तरह का कंटेंट अपलोड करते हैं।
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हुई थी दु:खद मौत
पिछले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के पास एक मैदानी इलाके में हुए आतंकवादी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की दुखद मौत हो गई। इस हमले के जवाब में भारत सरकार ने कई कदम उठाए हैं, जिनमें मुख्य रूप से सिंधु नदी जल समझौते को रोकना और भारत में रह रहे या किसी कारण से पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करना शामिल है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।