What is an Inguinal Hernia: क्या है इनगुइनल हर्निया, जिस बीमारी से पीड़ित हैं जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को हर्निया की समस्या है। हर्निया की समस्या क्या होती है. ये कितने तरह की है और यह खिलाड़ियों के लिए कितनी खतरनाक है? इस बारे में जानते हैं।
What is an Inguinal Hernia, The Disease From Which Javeling Star Neeraj Chopra is Suffering
पेरिस ओलंपिक 2024 के सिल्वर बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक गंभीर बीमारी इनगुइनल हर्निया (Inguinal Hernia) से जूझ रहे हैं, जिसकी जल्द ही सर्जरी होनी है। इसके इलाज के लिए नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) जर्मनी जा चुके हैं।
बताया जा रहा है कि, पिछले दो सालों से नीरज इस बीमारी से परेशान हैं और अब सर्जरी करवाने की जरुरत पड़ रही है। ये बीमारी कितनी खतरनाक हो सकती है और इसके लक्षण और इलाज क्या हैं? आइए इसके बारे में जानते हैं।
क्या है इनगुइनल हर्निया (Inguinal Hernia)
इनगुइनल हर्निया (Inguinal Hernia), जिसे ग्रोइन हर्निया के नाम से भी जाना जाता है। यह एक बीमारी या रोग नही है बल्कि, पुरुषों में होने वाली एक समस्या है जो 100 में से 25%लोगों में हो सकती है।
आपको बता दें कि, आतों या पेट की मांसपेशियों में कमजोरी होने की वजह से हर्निया हो सकता है, जो त्वचा के नीचे एक नरम उभर जैसा होता है। वहीं, अगर कमर में होता है तो इसे इनगुइनल हर्निया कहा जाता है।
इनगुइनल हर्निया के लक्षण
- कमर के क्षेत्र में उभार
- कमर में दबाव या भारीपन का अहसास होना
- खांसते समय या झुकते समय कमर का दुखना
- वजन उठाते समय कमर में दर्द होना
- लंबे समय तक खांसी होना और गले का सूखना
- लगातार खांसी या छींक आना
- पेशाब या शौच करते समय दिक्कत आना
इनगुइनल हर्निया (Inguinal Hernia) कैसे हो सकता है?
- बार-बार कठिन व्यायाम या शारीरिक मेहनत करना
- पिछली पेट की सर्जरी के बाद पेट का कमजोर हो जाना
- कई घंटो तक एक समान खड़े रहने से
- क्रोनिक मोटापे से पेट के अंदर दबाव होने पर
खिलाड़ियों में कौन सा हर्निया होता है?
लेडी हार्डिंग मेडिकल हॉस्पिटल में मेडिसिन विभाग के डॉ.प्रमोद ने बताया कि :
खिलाड़ियों में स्पोर्ट्स हर्निया ज्यादा होता है। ये मांसपेशियों में खिंचाव के कारण होता है। स्पोर्ट्स हर्निया का इलाज समय पर जरूरी है नहीं तो काफी परेशानी हो सकती है। स्पोर्ट्स हर्निया पेट के निचले हिस्से (ग्रोइन एरिया) में होता है। इसमें पेट के निचले हिस्से के आसपास काफी दर्द होता है और चलने- फिरने में भी परेशानी हो सकती है।
मेडिकल की भाषा में स्पोर्ट्स हर्निया को एथलेटिक्स प्यूबैल्जिया कहा जाता है। यह हर्निया पेट के निचले हिस्से में ही होता है। इसका दर्द फिजिकल एक्टिविटी के दौरान थोड़ा बढ़ जाता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए सर्जरी करानी पड़ती है। यह सर्जरी आसान होती है और इसमें रिकवरी भी जल्दी हो जाती है।
ग्रोइन हर्निया का क्या इलाज है?
इस बीमारी का इलाज केवल सर्जरी है। अक्सर यह समस्या एक उम्र होने पर या अधिक एक्टिविटी जो कि किसी भार को उठाने के साथ की जाती है, बता दें कि, अगर आपके पेट के निचले हिस्से पर दर्द महसूस हो तो एक बार डॉक्टर को जरुर दिखाए और उचित सलाह लें।
यह भी पढ़ें:- Sunil Chhetri: कोच की बेटी पर दिल हार बैठा था स्टार फुटबॉलर, रोमांस और चुनौतियों से भरी लव स्टोरी