Top 5 Batsman With Most Runs for Bangladesh in International Cricket
बांग्लादेश के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास 31 मार्च 1986 से शुरू होता है, जब उन्होंने पकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के मोरातुवा स्थित फर्नांडो स्टेडियम में अपना पहला वनडे मैच खेला था। इसके बाद, उन्होंने साल 2000 में भारत के खिलाफ ढाका में पहला टेस्ट और साल 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खुलना में पहला टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेला।
बांग्लादेश ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में अब तक 143* टेस्ट, 438 वनडे और 176 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान सिर्फ 4 ही बांग्लादेशी बल्लेबाज सभी फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन बना सके हैं और ये सभी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब भी सक्रिय हैं। यहाँ हम आपको बांग्लादेश की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
बांग्लादेश की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
5. लिटन दास (Litton Das) – 7023 रन

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में 2005 से लेकर अब तक 222* मुकाबले खेले हैं, जिसकी 250 पारियों में उन्होंने 29.63 की औसत के साथ 7023 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 40 अर्धशतक भी लगाए हैं, जिसमें 176 रनों की करियर बेस्ट पारी शामिल है।
4. महमूदुल्लाह (Mahmudullah) – 10694 रन

बैटिंग आलराउंडर महमूदुल्लाह ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में 2007 से लेकर अब तक 420 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 423 पारियों में उन्होंने 31.54 की औसत के साथ 10694 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 52 अर्धशतक भी लगाए हैं, जिसमें 150* रनों की करियर बेस्ट पारी शामिल है।
3. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) – 14641 रन

बांग्लादेश के बेहतरीन आलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में 2006 से लेकर अब तक 444* मुकाबले खेले हैं, जिसकी 485 पारियों में उन्होंने 34.04 की औसत के साथ 14641 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 100 अर्धशतक भी लगाए हैं, जिसमें 217 रनों की करियर बेस्ट पारी शामिल है। बता दें कि, शाकिब बांग्लादेश के लिए सभी फॉर्मेट में कुल मिलाकर सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
2. मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) – 15056 रन

विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) बांग्लादेश की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में 2005 से लेकर अब तक 462* मुकाबले खेले हैं, जिसकी 510 पारियों में उन्होंने 34.45 की औसत के साथ 15056 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 83 अर्धशतक भी लगाए हैं, जिसमें 219* रनों की करियर बेस्ट पारी शामिल है।
1. तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) – 15192 रन

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने पिछले साल कप्तान रहते हुए अचानक से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के विशेष अनुरोध पर उन्होंने संन्यास से वापसी की। हालाँकि, उसके बाद से वह एक भी अन्तर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके हैं, लेकिन वह जल्द ही वापसी करने वाले हैं।
तमीम इकबाल बांग्लादेश की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आते हैं। उन्होंने साल 2007 में अपने डेब्यू के बाद से लेकर 2023 तक कुल 387 अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसकी 387 पारियों में उन्होंने 35.41 की औसत के साथ 15192 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 94 अर्धशतक भी लगाए हैं, जिसमें 206 रनों की करियर बेस्ट पारी शामिल है। बता दें कि, तमीम बांग्लादेश के लिए सभी फॉर्मेट में कुल मिलाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।