जानिए टेस्ट मैच में दुनिया के लिए किन 5 बल्लेबाजों ने लगाया है सबसे तेज दोहरा शतक
यहाँ हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा है।
Here is The List Of Top 5 Batsman With Fastest Double Century in Test Cricket
टेस्ट क्रिकेट को इस खेल का सबसे कठिन फॉर्मेट माना जाता है। क्यूंकि इस मुकाबले में एक खिलाड़ी को अपने आप को एक बार नहीं बल्कि दो बार खुद को साबित करने का मौका मिलता है। वहीं इस फॉर्मेट में गेंद ज्यादा स्विंग लेती है। वहीं इस फॉर्मेट में गेंद भी व्हाइट से रेड हो जाती है।
इस फॉर्मेट में सभी पेसर्स के अलावा स्पिनर्स का भी काफी दबदबा होता है। वहीं इस फॉर्मेट में एक खिलाड़ी को अपने आप को साबित करने का काफी लंबा समय मिलता है। इस फॉर्मेट में एक खिलाड़ी को काफी धैर्य के साथ अपनी बल्लेबाजी को करना होता है और अपनी टीम के लिए बड़े से बड़ा स्कोर खड़ा करना होता है।
वहीं जब भी हमारे मन में टेस्ट मैच के बारे में बात आती है तो हमारे मन में सदा धीमे क्रिकेट की ही याद आती है। इसके अलावा कुछ बल्लेबाज भी इस फॉर्मेट को वनडे और टी20 क्रिकेट की तरह ही खेलते है। इस तरह से खेलते हुए अपने नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाते हैं जिनको पूरी दुनिया हमेशा याद करती रहती है। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा ही रिकॉर्ड लेकर आए है जिसमें आज हम आपको बताएंगे कि टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के वो पांच बल्लेबाज कौन हैं जिन्होंने सबसे तेज दोहरा शतक लगाया है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
5. ब्रेंडन मैक्कुलम
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) इकलौते कीवी बल्लेबाज है। वहीं मैक्कलम ने टेस्ट मैच में अपने देश के लिए सबसे तेज दोहरा शतक भी लगाया है। उन्होंने इस दोहरे शतक को साल 2014 में शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था। मैक्कलम ने इस दोहरे शतक को केवल 186 गेंदों पर ही पूरा किया था। इस मुकाबले में खेलते हुए उन्होंने केवल 188 गेंदों में 21 चौकों और 11 छक्कों की मदद से कुल 202 रन बनाए थे। तभी तो उनकी पारी के चलते हुए उनकी टीम ने इस मुकाबले को एक पारी और 80 रन से जीत लिया था।
4. वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग भारत के एक विस्फोटक बल्लेबाज रहे है। क्यूंकि जब भी वो खेलते थे तो वो टेस्ट को भी तेज क्रिकेट वाला फॉर्मेट बना देते थे। इसी दौरान सहवाग का एक दोहरा शतक जनवरी साल 2006 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ भी आया था। तब उस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी 679/7 पर घोषित कर दी थी।
Fastest Double Century वहीं भारत के लिए इस मुकाबले में सहवाग और राहुल द्रविड़ ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 76.5 ओवर में 410 रन जोड़ दिए थे। उस समय सहवाग ने केवल 186 गेंदों में अपना दोहरा शतक लगा दिया था। इस मुकाबले में सहवाग ने 247 गेंदों पर 47 चौकों और एक छक्के की मदद से 254 रन बनाए थे।
3. वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भारत के एक विस्फोटक बल्लेबाज रहे है। इसके अलावा सहवाग टेस्ट मैचों में 290 रनों से ज्यादा के तीन स्कोर बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी भी हैं। सहवाग का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर 293 रन था जो उन्होंने दिसंबर 2009 में ब्रेबोर्न स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
इस मुकाबले में उन्होंने अपना दोहरा शतक केवल 168 गेंदों में पूरा किया था। वहीं इस मुकाबले में सहवाग ने 254 गेंदों पर 40 चौकों और सात छक्कों की मदद से 293 रन बनाए थे। इस मुकाबले में सहवाग अपने तिहरे शतक से तो चूक गए थे लेकिन भारत इस मुकाबले को पारी और 24 रनों से मैच जीत गया था।
2. बेन स्टोक्स
इस समय बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान है। वह इस मौजूदा समय में आधुनिक क्रिकेट में सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक है। बेन स्टोक्स एक मैच विजेता खिलाड़ी भी है। वह एक ऐसे खिलाड़ी है जो किसी भी समय खेल की परीस्तिथि को भी बदल सकते है। जनवरी 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेन स्टोक्स ने केवल 163 गेंदों पर दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक लगाया था। इस मुकाबले में बेन स्टोक्स ने केवल 198 गेंदों पर 30 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 258 रन बनाए थे।
1. नाथन एसल
नाथन एसल (Nathan Astle) न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे है। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड के सबसे शानदार आल राउंडर भी रहे है। तभी तो इस पूर्व कीवी बल्लेबाज के नाम टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने साल 2002 में क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 153 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था।
इस मुकाबले में इस कीवी बल्लेबाज ने केवल 168 गेंदों में 222 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 28 चौके और 11 छक्के लगाए थे। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 550 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी। लेकिन पूरी टीम केवल 451 रन पर ही आल आउट हो गई थी। इस तरह से न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले को 98 रनों से हार गई थी।
ये भी पढ़ें: क्या है इनगुइनल हर्निया, जिस बिमारी से पीड़ित हैं जेवलिंग स्टार नीरज चोपड़ा