माइकल फेल्प्स: ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाला दिग्गज तैराक

दिग्गज ओलंपियन माइकल फेल्प्स के ओलंपिक यात्रा की कहानी और उनके रिकॉर्ड्स के बारे में यहाँ जानिए।

Michael Phelps: The legendary swimmer who has won the most medals in Olympic history

Who is Michael Phelps? – आप में से बहुत सारे लोगों ने यूएसए के दिग्गज तैराक माइकल फेल्प्स (Michael Phelps) का नाम जरूर सुना होगा, क्योंकि यह दिग्गज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। कोई भी खिलाड़ी अपने जीवन में कम से कम एक बार ओलंपिक मेडल जीतकर अपने देश का नाम रोशन करना चाहता है, लेकिन फेल्प्स ने अपने करियर में जितने ओलंपिक मेडल जीते हैं, उतने मेडल तो कई सारे देश आज तक नहीं जीत सके हैं।

दरअसल, माइकल फेल्प्स ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल और सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में 4 समर ओलंपिक संस्करणों में हिस्सा लिया और तैराकी के अलग-अलग इवेंट्स में कुल 28 ओलंपिक मेडल जीते, जिसमें 25 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

हालाँकि, फेल्प्स को सिर्फ ओलंपिक मेडल जीतने के चलते ही नहीं बल्कि उनके लंबे करियर के चलते भी दिग्गज माना जाता है। जब वह 31 वर्ष की उम्र में थे, तो उन्होंने रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया था और 6 मेडल जीते थे, जबकि इस उम्र में अधिकतर तैराक संन्यास लेते हैं।

कौन है माइकल फेल्प्स? | Who is Michael Phelps?

Michael Phelps: The legendary swimmer who has won the most medals in Olympic history. Who is Michael Phelps?
Who is Michael Phelps?

माइकल फेल्प्स (Michael Phelps) एक अमेरिकी तैराक हैं, जिनका जन्म 30 जून 1985 को मैरीलैंड के बाल्टीमोर में हुआ था। बचपन से ही पानी से लगाव के उन्होंने सात साल की उम्र में ही तैराकी करना शुरू कर दिया था। फेल्प्स ने इसके लिए नॉर्थ बाल्टीमोर एक्वेटिक क्लब में कोच बॉब बोमन द्वारा ट्रेनिंग लिया और बड़े ही कम समय में उन्होंने आयु वर्ग स्तर पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले।

सम्बंधित खबरें

उन्होंने 2000 के सिडनी ओलंपिक में मात्र 15 साल की उम्र में यूएसए की ओलंपिक तैराकी टीम में जगह बनाई। उस ओलंपिक में वह 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में 5वें स्थान पर रहे। हालाँकि, 2004 के एथेंस ओलंपिक में उन्होंने शानदार वापसी की और एक-दो नहीं बल्कि अलग-अलग इवेंट्स में कुल मिलाकर 8 मेडल जीते, जिसमें 6 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल शामिल रहे।

इसके अगले ही ओलंपिक (बीजिंग 2008) में फेल्प्स ने एक बार फिर 8 मेडल जीते और ये सभी गोल्ड मेडल ही रहे। इतना ही नहीं, 2012 के लंदन ओलंपिक में उन्होंने 6 मेडल (4 गोल्ड और 2 सिल्वर) और 2016 के रियो ओलंपिक में भी 6 मेडल (5 गोल्ड और 1 सिल्वर) जीते।

एक ओलंपिक संस्करण में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड है माइकल फेल्प्स के नाम दर्ज

Michael Phelps: The legendary swimmer who has won the most medals in Olympic history. Who is Michael Phelps?
Michael Phelps

एक ओलंपिक संस्करण में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड माइकल फेल्प्स (Michael Phelps) के नाम दर्ज है। उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में तैराकी में 8 गोल्ड मेडल जीते थे। उन्होंने यह कारनामा करके अपने ही देश के मार्क स्पिट्ज का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में तैराकी में ही 7 गोल्ड जीते थे।

यह भी बता दें कि, एक ओलंपिक संस्करण में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड भी माइकल फेल्प्स के नाम ही दर्ज है। उन्होंने 2004 के एथेंस ओलंपिक में 8 मेडल (6 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज) और 2008 के बीजिंग ओलंपिक में 8 मेडल (सभी गोल्ड) जीते थे। उन्होंने इस मामले में भी अपने ही देश के मार्क स्पिट्ज का ही रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में 7 मेडल (सभी गोल्ड) जीते थे।

माइकल फेल्प्स के ओलंपिक मेडल्स की सूची | List of Olympic medals won by Michael Phelps

Michael Phelps: The legendary swimmer who has won the most medals in Olympic history. Who is Michael Phelps? List of Olympic medals won by Michael Phelps
List of Olympic medals won by Michael Phelps/ GWUWI.com
ओलंपिक गेम्स इवेंट मेडल
एथेंस 2004 100 मीटर बटरफ्लाई गोल्ड
एथेंस 2004 200 मीटर बटरफ्लाई गोल्ड
एथेंस 2004 200 मीटर मेडले गोल्ड
एथेंस 2004 400 मीटर मेडले गोल्ड
एथेंस 2004 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल गोल्ड
एथेंस 2004 4×100 मीटर मेडले गोल्ड
एथेंस 2004 200 मीटर फ्रीस्टाइल कांस्य
एथेंस 2004 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल कांस्य
बीजिंग 2008 200 मीटर फ्रीस्टाइल गोल्ड
बीजिंग 2008 100 मीटर बटरफ्लाई गोल्ड
बीजिंग 2008 200 मीटर बटरफ्लाई गोल्ड
बीजिंग 2008 200 मीटर मेडले गोल्ड
बीजिंग 2008 400 मीटर मेडले गोल्ड
बीजिंग 2008 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल गोल्ड
बीजिंग 2008 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल गोल्ड
बीजिंग 2008 4×100 मीटर मेडले गोल्ड
लंदन 2012 100 मीटर बटरफ्लाई गोल्ड
लंदन 2012 200 मीटर मेडले गोल्ड
लंदन 2012 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल गोल्ड
लंदन 2012 4×100 मीटर मेडले गोल्ड
लंदन 2012 200 मीटर बटरफ्लाई सिल्वर
लंदन 2012 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल सिल्वर
रियो 2016 200 मीटर बटरफ्लाई गोल्ड
रियो 2016 200 मीटर मेडले गोल्ड
रियो 2016 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल गोल्ड
रियो 2016 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल गोल्ड
रियो 2016 4×100 मीटर मेडले गोल्ड
रियो 2016 100 मीटर बटरफ्लाई सिल्वर

List of Olympic medals won by Michael Phelps

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More