Bajrang Punia: राष्ट्रीय टीम के लिए चयन ट्रायल के दौरान भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने 10 मार्च को डोप परीक्षण के लिए अपना नमूना देने से इनकार कर दिया था। तभी तो अब नाडा ने टोक्यो खेलों के कांस्य पदक विजेता पूनिया को इस अपराध के लिए सबसे पहले 23 अप्रैल को निलंबित किया था। वहीं इसके बाद फिर पूनिया (Bajrang Punia) को यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने भी निलंबित कर दिया था।
नाडा ने की भारतीय पहलवान पर बड़ी कार्यवाही :-

अब राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को चार साल के लिए निलंबित कर दिया। क्यूंकि भारतीय पहलवान ने राष्ट्रीय टीम के लिए चयन ट्रायल के दौरान 10 मार्च को डोप परीक्षण के लिए अपना नमूना देने से इनकार कर दिया था। तभी तो नाडा ने पूनिया (Bajrang Punia) को इस अपराध के लिए सबसे पहले 23 अप्रैल को निलंबित किया था। जिसके बाद उनको यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने भी निलंबित कर दिया था।
Bajrang Punia ने की थी निलंबन के खिलाफ अपील :-
भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने इस अंतिम निलंबन के खिलाफ अपील की थी। तभी तो नाडा के अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल (एडीडीपी) ने 31 मई को इसे नाडा द्वारा नोटिस जारी किए जाने तक के लिए रद्द कर दिया था। वहीं इसके बाद फिर नाडा ने 23 जून को पहलवान को नोटिस भेजा था। इसके बाद फिर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने 11 जुलाई को लिखित रूप में इस आरोप को चुनौती दी थी। जिसके बाद इसके लिए 20 सितंबर और चार अक्तूबर को सुनवाई हुई।

इसके अलावा एडीडीपी ने अपने आदेश में कहा है कि, “पैनल का मानना है कि एथलीट अनुच्छेद 10.3.1 के तहत प्रतिबंधों के लिए उत्तरदायी है और चार साल की अवधि के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है।” वहीं अब इस निलंबन का अर्थ है कि बजरंग (Bajrang Punia) प्रतिस्पर्धी कुश्ती में फिर से वापसी नहीं कर पाएंगे।

इसके अलावा अब वह (Bajrang Punia) विदेश में कोचिंग की नौकरी के लिए आवेदन भी नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा इस आदेश में आगे कहा गया है कि, “इस भारतीय एथलीट की चार साल की अयोग्यता की अवधि उस तारीख से शुरू होगी जिस दिन अधिसूचना भेजी गई थी।” वहीं भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को अधिसूचना इसी साल 23 अप्रैल को भेजी गई थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।