Davis Cup 2024: इटली ने डेविस कप खिताब के लिए लगभग 25 साल इंतजार किया। वहीं यानिक सिनर की मौजूदगी में इटली की टीम ने इस प्रतिष्ठित टेनिस पुरुष टीम प्रतियोगिता (Davis Cup 2024) का लगातार दूसरा खिताब जीत लिया है। इस समय विश्व नंबर एक यानिक सिनर काफी शानदार फॉर्म में चल रहे है। तभी तो इस बार इटली ने नीदरलैंड को 2-0 से हराकर लगातार दूसरी बार डेविस कप (Davis Cup 2024) जीत लिया।

क्यूंकि इससे पहले इटली लगभग 25 साल तक डेविस कप (Davis Cup 2024) खिताब से दूर रहा है। इसके अलावा अब जब से सिनर टीम में आए है तो उनको लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ है। डेविस कप 2024 (Davis Cup 2024) के एक मुकाबले में सिनर ने टैलन ग्रीकस्पोर को सीधे सेटों में 7-6 (2), 6-2 से हराकर इटली को विजेता बनाया है।
Davis Cup 2024 मैटियो बेरेटिनी ने भी जीता एकल मुकाबला :-
वहीं इससे पहले डेविस कप 2024 (Davis Cup 2024) में खेले गए एक अन्य मुकाबले में मैटियो बेरेटिनी ने बोटिक वान डि जेंडशुल्प को 6-4, 6-2 से हराकर इटली को 1-0 की बढ़त दिलाई थी। इस तरह से इटली ने इस टूर्नामेंट (Davis Cup 2024) को लगातार दूसरी बार जीत लिया है। इस जीत के बाद सिनर ने कहा कि, “गत विजेता होकर एक बार फिर से चैंपियन बनना हमारे लिए इससे अच्छी खेल भावना और कोई नहीं हो सकती है।

इसके अलावा पलासियो डि डिपोर्टेस जोस मारिया मार्टिन कारपेना में बैठे 9 हजार दो सौ दर्शकों ने इटली को जबरदस्त समर्थन दिया। क्यूंकि इस बार डेविस कप 2024 (Davis Cup 2024) को खेले गए फाइनल मुकाबले में इटली के समर्थकों ने मेगा फोन और ड्रमों की थाप पर अपनी टीम का हौसला बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं इससे पहले चेक गणराज्य साल 2012 और 2013 में लगातार दो बार डेविस कप का चैंपियन बना था। इसके बाद फिर इटली की टीम दो बार चैंपियन बनने वाली पहली टीम बनी है।
इटली की पूरी टीम ने मनाया जश्न :-
इसके अलावा इटली की महिला टीम ने स्लोवाकिया को हराकर बिली जीन किंग कप का खिताब जीता था। इस जीत के बाद इटली टीम के कप्तान फिलिपो वोलांद्री ने कहा कि, “इस बार डेविस कप (Davis Cup 2024) में पुरुष टीम ने जीत के साथ हमें और ज्यादा गौरवान्वित किया है। इसी के साथ अब यहां पर डेविस कप (Davis Cup 2024) में सिनर का रिकॉर्ड 4-0 रहा है। वहीं इसमें बेरेटिनी के साथ युगल में अर्जेंटीना के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में हासिल की गई जीत भी शामिल है।

इस बार फाइनल मुकाबले में सिनर के जीतते ही बेरेटिनी और इटली की पूरी टीम कोर्ट पर आ गई और एक दूसरे के गले में हाथ डालकर जश्न मनाने लगी। इसी के साथ इटली के कप्तान वोलांद्री ने सिनर को उठाकर हवा में लहरा दिया। इसके अलावा इस खेले गए मुकाबले में सिनर ने ग्रीकस्पोर के खिलाफ 15 एस लगाए। वहीं इससे एक सप्ताह पहले एटीपी फाइनल्स का खिताब भी सिनर ने ही जीता था। वहीं अब वह पिछले 14 मैचों और 26 सेट से नहीं हारे हैं। इसके अलावा इस साल उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई और यूएस ओपन का खिताब भी जीता है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।