Hima Das: भारतीय एथलीट हिमा दास पर लगा 16 माह का प्रतिबंध, किस कारण की गई कार्रवाई, जानें
Hima Das: एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकीं भारतीय एथलीट हिमा दास पर नाडा ने 16 महीने के लिए बैन लगाया था।

Hima Das: एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकीं भारतीय एथलीट हिमा दास (Hima Das) पर नाडा ने 16 महीने के लिए बैन लगाया था। इसी बीच वह अपने ठिकाने की सही जानकारी देने में नाकाम रही थीं। तभी तो नाडा ने उनपर एक्शन लेते हुए 22 जुलाई 2023 से 21 नवंबर 2024 तक के लिए उनको सस्पेंड कर दिया था।

इस दौरान वह (Hima Das) किसी भी टूर्नामेंटों में भाग नहीं ले सकती थीं। लेकिन अब उनका सस्पेंशन पूरा हो चुका है और वो किसी भी टूर्नामें में हिस्सा लेने के लिए स्वतंत्र हैं। वहीं इस बीच हैरानी की बात यह है कि सस्पेंशन के बीच ही वह इस साल जून में भी प्रतियोगिताओं में भाग ले रही थीं। हिमा (Hima Das) पर विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) और राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने उनके मामले पर आपसी समाधान समझौते के तहत यह प्रतिबंध लगाया है। वरना उन पर दो वर्ष का भी प्रतिबंध लग सकता था।
Hima Das ऐसे हुआ था कन्फ्यूजन :-
नाडा की एंटी डोपिंग पैनल से हिमा (Hima Das) को पूरी तरह से मंजूरी मिलने के कुछ हफ्ते बाद सस्पेंशन को लेकर कन्फ्यूजन सामने आया था। एक रिपोर्ट के अनुसार पहले उन्हें 16 महीने के लिए सस्पेंड किया गया था। लेकिन फिर मार्च में सुनवाई के बाद पैनल ने उन्हें डोपिंग के आरोपों से मुक्त कर दिया था।

इस बीच एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के सूत्रों के अनुसार हिमा (Hima Das) का सस्पेंशन नवंबर में समाप्त हुआ है। वहीं इन दो अलग-अलग बातों ने सस्पेंशन के टाइमलाइन को लेकर और भी असमंजस की स्थिति पैदा कर दी थी।

इसके अलावा नाडा के पैनल ने डिटेल में नहीं बताया है कि उसने किस आधार पर माना कि हिमा की ओर से कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है और उन्हें आरोप मुक्त किया गया है। वहीं यह पैनल इस तरह के मामले में स्टैंडर्ड दो साल के सस्पेंशन को घटा कर 1 साल तक कर सकता है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार हिमा (Hima Das) पर एक्शन के बाद वाडा ने फैसले की समीक्षा करने के लिए हस्तक्षेप किया था।
अपने सस्पेंशन पर हिमा ने क्या कहा :-
जब हिमा (Hima Das) से सस्पेंशन के बीच अलग-अलग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर सवाल किया गया था। तब उन्होंने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। नाडा की वेबसाइट के अनुसार हिमा को पहले 16 महीने के लिए सस्पेंड किया गया था।

इसके बाद फिर मार्च में केस रेज्यूलेशन एग्रीमेंट के तहत उनकी सजा कम कर दी गई। इसके अलावा जब दोनों पक्ष सहमति देते हैं तो नाडा और खिलाड़ी के बीच समझौता किया जाता है। भारतीय स्टार एथलीट हिमा (Hima Das) ने साल 2019 के बाद बैक इंजरी के कारण 400 मीटर की रेस में हिस्सा लेना बंद कर दिया था। क्यूंकि इस इंजरी के कारण 400 मीटर की रेस के बाद उन्हें पीठ में काफी दर्द होता था।

इसलिए उन्होंने (Hima Das) केवल 100 मीटर और 200 मीटर में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। लेकिन 100 मीटर और 200 मीटर की रेस में अभी तक उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। साल 2022 में उन्होंने 100 मीटर की रेस में 11.43 सेकंड और साल 2021 में 200 मीटर की रेस में 22.88 सेकंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बनाया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।