Kho-Kho World Cup 2025: खो-खो विश्व कप 2025 की मेजबानी करेगा भारत, आज से शुरू हुआ प्रशिक्षण शिविर
Kho-Kho World Cup 2025: आगामी खो-खो विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर आज यानी 10 दिसंबर से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शुरु हो रहा है।
Kho-Kho World Cup 2025: आगामी खो-खो विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर आज यानी 10 दिसंबर से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शुरु हो रहा है। यह शिविर एक महीने तक भारतीय टीम के मुख्य कोच अश्विनी शर्मा की देखरेख में चलेगा। अगले महीने भारत की मेजबानी में खो-खो विश्व कप 2025 (Kho-Kho World Cup 2025) का आयोजन होने वाला है।
तभी तो अब इससे पहले भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई), भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और खेल मंत्रालय ने प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का फैसला लिया है। इसके अलावा केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने बताया है कि विश्व कप (Kho-Kho World Cup 2025) से पहले राष्ट्रीय टीम की तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। इस (Kho-Kho World Cup 2025) शिविर में उनके प्रदर्शन के आधार पर खो-खो विश्व कप में भाग लेने के लिए 15 पुरुष खिलाड़ी और इतने ही महिला खिलाड़ियों का राष्ट्रीय टीम के लिए चयन किया जाएगा।
अश्विनी शर्मा की देखरेख में होगा प्रशिक्षण शिविर :-
भारतीय खो-खो टीम का (Kho-Kho World Cup 2025) प्रशिक्षण शिविर आज यानी 10 दिसंबर से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हो रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर एक महीने तक भारतीय टीम के मुख्य कोच अश्विनी शर्मा की देखरेख में चलने वाला है।
इस (Kho-Kho World Cup 2025) प्रशिक्षण शिविर में पूरे देश से चुने गए 60 पुरुष और इतनी ही महिला खिलाड़ियों को टीम भावना विकसित करने, कौशल बढ़ाने, मानसिक मजबूती, अनुशासन और टीम बॉन्डिंग बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षण शिविर में अनुभवी और नए युवा खिलाड़ियों को खेल विशेषज्ञों द्वारा पोल डाइविंग, टैपिंग, जिग जैग रनिंग, डाजिंग टैपिंग आदि बारीकियां सिखाई जाएंगी।
Kho-Kho World Cup 2025 शिविर में खिलाड़ियों को यह सुविधाएं भी देगा केकेएफआई :-
इस बार खो-खो विश्व कप का आयोजन 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने वाला है। तभी तो केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा है कि (Kho-Kho World Cup 2025) प्रशिक्षण शिविर की औपचारिक शुरुआत से पहले दो दिनों के दौरान खिलाड़ियों की शारीरिक स्थिति के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा परीक्षण किए जाएंगे।
इसके अलावा इन सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था जवाहर लाल नेहरू साई छात्रावास में की गई है। वहीं इस बार इन सभी खिलाड़ियों को निशुल्क आवास सुविधा तथा 20,000 रुपये के मूल्य की खेल किट भी उपलब्ध कराई जाएगी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।