Pranav Venkatesh Won World Junior Chess Champion 2025: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर प्रणव वेंकटेश ने वर्ल्ड जूनियर चेस चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने मोंटेनेग्रो के पेट्रोवैक में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के ओपन सेक्शन में खिताब अपने नाम किया। प्रणव ने 63 देशों के 157 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता।
18 वर्षीय प्रणव ने आखिरी दौर में माटिक लावरेन्सिक के खिलाफ ड्रॉ खेलकर खिताब अपने नाम किया। उन्होंने 11 राउंड में 9 अंक हासिल किए। इस जीत के साथ प्रणव भारत के सातवें वर्ल्ड जूनियर चेस चैंपियन बन गए हैं।
भारत के वर्ल्ड जूनियर चेस चैंपियन
प्रणव वेंकटेश से पहले भारत के छह खिलाड़ी वर्ल्ड जूनियर चेस चैंपियनशिप जीत चुके हैं। भारत के पहले वर्ल्ड जूनियर चैंपियन विश्वनाथन आनंद थे, जिन्होंने 1987 में यह खिताब जीता था।
इसके बाद कोनेरु हम्पी (2001), पेंटाला हरिकृष्णा (2004), अभिजीत गुप्ता (2008), हरिका द्रोणावल्ली (2008 – गर्ल्स सेक्शन) और दिव्या देशमुख (2024 – गर्ल्स सेक्शन) ने यह खिताब जीता।
प्रणव वेंकटेश का करियर सफर
प्रणव वेंकटेश चेन्नई के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी शुरुआती ट्रेनिंग वेलामल इंस्टीट्यूट से ली है। वे पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद द्वारा स्थापित Westbridge Anand Chess Academy (WACA) के फेलो भी हैं।
आनंद ने प्रणव की प्रतिभा को शुरू से पहचाना और उन्हें WACA प्रोग्राम के लिए चुना। आनंद ने कहा, “प्रणव बेहद प्रतिभाशाली हैं। मुश्किल परिस्थितियों में छिपे हुए मौके तलाशने की उनकी क्षमता उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी बनाती है।”
European Club Cup 2023 में शानदार प्रदर्शन
प्रणव वेंकटेश का करियर 2023 में तब सुर्खियों में आया, जब उन्होंने यूरोपियन क्लब कप में वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन की टीम Offerspill Sjakklubb के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। प्रणव ने उस टूर्नामेंट में सुपरचेस के खिलाफ जोर्डन वैन फॉरेस्ट को हराया था, जिससे उनकी टीम खिताब की दौड़ में बनी रही। 2023 में प्रणव ने एक ऑनलाइन टूर्नामेंट में मैग्नस कार्लसन को भी हराया था, जिससे वे चेस सर्कल में चर्चा में आ गए थे।
प्रणव वेंकटेश की प्रमुख उपलब्धियां
- वर्ल्ड जूनियर चेस चैंपियन 2025
- यूरोपियन क्लब कप 2023 में निर्णायक जीत
- चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स चैलेंजर्स 2024 विजेता
- वर्ल्ड यूथ रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप 2024 (U-18 कैटेगरी में डबल गोल्ड)
विश्वनाथन आनंद ने की Pranav Venkatesh की तारीफ
विश्वनाथन आनंद ने प्रणव की तारीफ करते हुए कहा, “प्रणव बहुत मेहनती खिलाड़ी हैं। वे लगातार अपने गेम्स का विश्लेषण करते हैं और फीडबैक पर काम करते हैं।”
भारत में डी गुकेश और आर. प्रज्ञानानंदा के बाद प्रणव वेंकटेश भारतीय शतरंज के नए सितारे बनकर उभरे हैं। उनकी यह जीत भारतीय शतरंज के स्वर्णिम युग की शुरुआत को और मजबूती देती है।
FAQs about Pranav Venkatesh
Q.1 प्रणव वेंकटेश ने वर्ल्ड जूनियर चेस चैंपियनशिप 2025 में कितने अंक हासिल किए?
उत्तर: प्रणव वेंकटेश ने वर्ल्ड जूनियर चेस चैंपियनशिप 2025 में 11 में से 9 अंक हासिल किए।
Q.2 प्रणव वेंकटेश कहां के रहने वाले हैं?
उत्तर: प्रणव वेंकटेश चेन्नई, तमिलनाडु के रहने वाले हैं।
Q.3 प्रणव वेंकटेश को किस एकेडमी में ट्रेनिंग मिली है?
उत्तर: प्रणव वेंकटेश को Westbridge Anand Chess Academy (WACA) में ट्रेनिंग मिली है।
Q.4 प्रणव वेंकटेश ने मैग्नस कार्लसन को कब हराया था?
उत्तर: प्रणव वेंकटेश ने 2023 में एक ऑनलाइन Titled Tuesday टूर्नामेंट में मैग्नस कार्लसन को हराया था।
Q.5 प्रणव वेंकटेश ने किस टूर्नामेंट में डबल गोल्ड जीता था?
उत्तर: प्रणव वेंकटेश ने World Youth Rapid and Blitz Chess Championship 2024 (Under-18) में डबल गोल्ड जीता था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।