Talent Search Team: भारतीय खेल मंत्रालय ने नई प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने के अलावा उनके चयन में पारदर्शिता लाने के लिए 17 सदस्यीय खेल सलाहकार समिति का गठन किया है। इस समय भारत के खेल मंत्री मनसुख मांडविया की अगुवाई वाली इस समिति (Talent Search Team) में ओलंपिक पदक विजेता लिएंडर पेस, साइना नेहवाल, मैरी कॉम को भी शामिल किया गया है।
Talent Search Team खेल मंत्रालय ने गठित की खेल सलाहकार समिति :-
इस समिति का काम सभी प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें निखारने, निष्पक्ष और पारदर्शी चयन सुनिश्चित करने, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले एथलीटों के प्रदर्शन की निगरानी और कोच का मूल्यांकन करने के बारे में सलाह होगा।

इस सत्रह सदस्यीय खेल विशेषज्ञ सलाहकार समिति (Talent Search Team) की सदस्य भारत की स्टार महिला मुक्केबाज मैरी कॉम, दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी रहने वाली हैं। वहीं इस समिति की उपाध्यक्ष केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे होंगी और खेल सचिव/संयुक्त सचिव संयोजक होंगे।
खेल मंत्रालय के शनिवार को जारी किए गए परिपत्र के अनुसार, इस समिति (Talent Search Team) में सरकारी प्रतिनिधि और विभिन्न खेलों के सेवानिवृत्त प्रतिष्ठित एथलीट शामिल हैं। वहीं इस समिति का उद्देश्य सभी प्रतिभाओं की पहचान करना और सब-जूनियर एवं जूनियर स्तर के एथलीटों के विकास के लिए प्रशिक्षण संबंधी सलाह देना, निष्पक्ष और पारदर्शी चयन सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय एथलीटों/टीमों के चयन पर अपनी नजर बनाए रखना शामिल है।

इसके अलावा यह खेल समिति (Talent Search Team) राष्ट्रीय शिविरों के दौरान कोचिंग सुविधाओं और राष्ट्रीय टीमों से जुड़े भारत/विदेशी प्रशिक्षकों के प्रदर्शन का निरीक्षण व विश्लेषण भी करने वाली है। इस समिति के अन्य सदस्य ये सभी हैं – शाइनी अब्राहम (एथलेटिक्स), हीना सिद्धू (निशानेबाजी), मेजर जनरल वीके भट्ट (रोइंग), जफर इकबाल (हॉकी), पी के गर्ग (नौकायन), अरमांडो कोलाको (फुटबॉल), अशोक कुमार (कुश्ती), भानु सचदेवा (तैराकी), पारुल दानसुखभाई परमेर (पैरा बैडमिंटन), ‘टॉप्स’ के सीईओ और साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) में टीम प्रभाग के कार्यकारी निदेशक।
इसके अलावा विशेषज्ञ सलाहकार समिति (Talent Search Team) के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के मकसद से इस बार निगरानी/पर्यवेक्षी गतिविधियों के लिए केवल विशेषज्ञ खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों/अधिकारियों से बना एक खेल विशेषज्ञ पैनल भी गठित किया गया है।

खेल विशेषज्ञ पैनल (Talent Search Team) में भी शामिल हैं 17 सदस्य – डोला बनर्जी (तीरंदाजी), भैरवी नाइक (साइक्लिंग), मोहन उक्रापांडियन (वॉलीबॉल), अलका तोमर (कुश्ती), शिव सिंह (मुक्केबाजी), अश्विनी नचप्पा (एथलेटिक्स), रानी रामपाल (हॉकी), दीपक हुडा (कबड्डी), विजेंदर सिंह (मुक्केबाजी), आर राजन (बास्केटबॉल), सौरव घोषाल (स्क्वैश), कैवास बिलिमोरिया (जूडो), हंसा शर्मा (भारोत्तोलन), देवेन्द्र कुमार राठौड़ (जिमनास्टिक), देबाशीष विश्वास (पर्वतारोहण), राहुल चोकसी (मल्लखंब) और रचना शर्मा (एथलेटिक्स)।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।