1अगस्त की टॉप 5 बड़ी खबरें, पेरिस ओलंपिक के छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों के पास मेडल जीतने का मौका  

खेल जगत की दिनभर की टॉप 5 खबरें के बारें में जानकारी देखने को मिलेगी।

Top 5 big news of August 1st, Indian players have a chance to win medals on the sixth day of Paris Olympics

पेरिस ओलंपिक 2024 के पांचवें दिन भी भारतीय एथलीट्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमे शूटिंग में पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन मेडल इवेंट में स्वप्निल कुसाले ने अपनी जगह को पक्का कर लिया। वहीं बैडमिंटन के सिंगल में जहां पीवी सिंधु ने राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है, तो वही पुरुष सिंगल में लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा। बात करें टेबल टेनिस में सिंगल के राउंड ऑफ 16 में भारत की मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला दोनों की अपने अपने मैच में हार का सामना करना पड़ा।  

Top 5 big news of August 1st

यशस्वी जायसवाल ICC टी20 रेंकिंग में चौथे स्थान पर पहुँचे 

आईसीसी की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट टी20 बल्लेबाजों की रेंकिंग में सूर्यकुमार यादव जहां 805 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं तो वहीं भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 2 स्थानों की लंबी छलांग लगाने के साथ सीधे चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। जायसवाल की रेटिंग अब 757 हैं वहीं इस रेंकिंग में 844 रेटिंग अंक के साथ ट्रेविस हेड  पहले नंबर पर बने हुए है । 

Top 5 big news of August 1st: टेस्ट रेंकिंग में जो रूट बने नंबर वन

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड टीम के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट अब ICC की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट टेस्ट बल्लेबाजी रेंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गये हैं। पिछले काफी समय से पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन अब दूसरे स्थान पर आ गये हैं। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। वे अब 751 रेटिंग अंक के साथ नंबर 6 पर आ गये हैं।  

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेलेगी साउथ अफ्रीका 

सम्बंधित खबरें

Top 5 big news of August 1st: दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच 18 सितंबर से शारजहाँ में तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कोई भी दिपक्षीय सीरीज नही हुई है। अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ दो वनडे मुकाबले खेले हैं। 

पेरिस ओलंपिक में भारत के पास 3 मेडल जीतने का मौका 

Top 5 big news of August 1st: भारत के पास ओलंपिक में छठे दिन के खेल देखा हाय तो उसमे 3 इवेंट्स ऐसे हैं जिसमे मेडल जीतने का मौका है। इनमे दो इवेंट्स एथलेटिक्स के हैं और एक शूटिंग का शामिल है। इसके अलावा भारत की तरफ से एक अगस्त को कई और इवेंट्स में एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगे। 

सात्विक चिराग का सामना मलेशिया की जोड़ी से होइगा क्वार्टरफाइनल में सामना 

Top 5 big news of August 1st
Top 5 big news of August 1st / GETTY image

Top 5 big news of August 1st: भारत के लिए सात्विक और चिराग शेट्टी की जोड़ी का पेरिस ओलंपिक में पुरुष बैडमिंटन के डबल्स में अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। ग्रुप सी में अपने सभी मुकाबले जीत कर शानदार प्रदर्शन किया है और क्वार्टरफाइनल में जगह पक्का कर लिया है। भारतीय जोड़ी का सामना अब मलेशिया की जोड़ी से 1 अगस्त को देखने को मिलेगा। 

Top 5 big news of August 1st:पीवी सिंधु ने राउंड ऑफ 16 में बनाई जगह 

ओलंपिक में दो बार पदक जीत चुकीं भारतीय स्टार पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक में अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में एस्टोनिया की क्रिस्ता कुउबा को 2 संतो से शिकस्त देने के साथ ही प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। इनका अगला मुकाबला राउंड ऑफ 16 में चीन की खिलाड़ी से होगा। 

यह भी पढ़ें:- Paris Olympics 2024 Tennis: डबल्स में हार के बाद भावुक राफेल नडाल ने ओलंपिक को कहा अलविदा

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More