Australian Open: सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने (Australian Open) क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज को हरा दिया है। अपनी इस जीत के साथ ही जोकोविच ने अब सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला जर्मनी के विश्व नंबर-2 एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। इन दोनों के बीच यह (Australian Open) मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जोकोविच का विजयी अभियान जारी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 (Australian Open_ के क्वार्टर फाइनल में स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज को 4-6,6-4, 6-3, 6-4 से हरा दिया है। इस क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में खेलते हुए जोकोविच को पहले सेट में 4-6 से हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद फिर जोकोविच ने (Australian Open) मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन सेट जीत कर मुकाबला ही अपने नाम कर लिया। वहीं अब इस जीत के बाद उन्होंने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब उनका अगला (Australian Open) मुकाबला जर्मनी के विश्व नंबर-2 एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होने वाला है। क्यूंकि ज्वेरेव ने भी एक अन्य (Australian Open) क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका के टॉमी पॉल को 7-6 (1), 7-6 (0), 2-6, 6-1से हराया है। इन दोनों के बीच अब यह मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा।
12वीं बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच :-

सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में अपनी 99वीं जीत दर्ज की है। इसी के साथ अब उन्होंने रिकॉर्ड 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर मजबूती से अपने कदम भी बढ़ा दिए हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अल्कारेज को हराकर 12वीं बार इस प्रतियोगिता के अंतिम चार में अपनी जगह बनाई है।
Australian Open जीत के बाद जोकोविच ने दिया बयान :-
ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत के बाद जोकोविच ने कहा है कि, “काश मेरा आज का यह मैच फाइनल होता।
Lovely words, Nole 💙
Total respect between Novak Djokovic and Carlos Alcaraz 🤝#AusOpen • #AO2025 pic.twitter.com/Ud0mFjkMzc
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 21, 2025
क्यूंकि यह इस कोर्ट या किसी भी कोर्ट पर मेरी ओर से खेले गए सबसे बड़े मैचों से एक रहा। इसके अलावा उन्होंने लगातार दूसरे वर्ष भी इस (Australian Open) टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।