Australian Open: ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में समाप्त हुआ सुमित नागल का सफर, माचाक ने सीधे सेटों में हराया
Australian Open: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के पहले दौर में हारकर भारत के एकल पुरुष खिलाड़ी बाहर हो गए है।

Australian Open: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के पहले दौर में हारकर भारत के एकल पुरुष खिलाड़ी सुमित नागल बाहर हो गए है। जबकि पिछले साल वह क्वालिफायर के द्वारा मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे। तब वह पहले दौर में उच्च रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराने के बाद दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए थे। लेकिन इस बार वह माचाक के खिलाफ हारकर पहले दौर में ही बाहर हो गए हैं। जिसके चलते भारत का एकल स्पर्धा में अभियान समाप्त हो गया है।
Australian Open के पहले दौर में हारे नागल :-

भारतीय टेनिस स्टार व पुरुष एकल खिलाड़ी सुमित नागल वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में अपने पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए हैं। जिसके चलते अब उनका ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में अभियान भी समाप्त हो गया है। पुरुष एकल वर्ग में उनको दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी टॉमस माचाक ने सीधे सेटों में हराकर बाहर किया है। तभी तो चेक गणराज्य के माचाक ने नागल को 3-6, 1-6, 5-7 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली है।
माचाक ने खेला शानदार खेल :-
जब यह (Australian Open) पहले दौर का मुकाबला शुरू हुआ तो तब विश्व रैंकिंग में 91वीं रैंकिंग पर मौजूद भारत के नागल काफी आत्मविश्वास से भरे लग रहे थे। क्यूंकि तब उन्होंने अपने पहले तीन सर्विस गेम में सिर्फ दो अंक गंवाए। लेकिन एक डबल फॉल्ट और लगातार की गई गलतियों के कारण उन्होंने सातवें और नौवें गेम में अपनी सर्विस को गंवा दिया।

इसके बाद चेक गणराज्य के खिलाड़ी माचाक ने (Australian Open) पहला सेट जीत लिया। फिर दूसरे सेट में नागल को शुरू में माचाक की सर्विस तोड़ने का मौका मिला। लेकिन चेक खिलाड़ी ने मजबूती से खेलते हुए ब्रेक प्वाइंट बचा लिया। इसके बाद माचाक ने नियंत्रण बनाते हुए महज 36 मिनट में सेट जीत लिया। तब दो सेट से पिछड़ने के बाद नागल ने तीसरे सेट में जोरदार वापसी की और शुरुआती ब्रेक हासिल किया।

इसके चलते हुए (Australian Open) नागल ने 3-0 की बढ़त हासिल की। इसके बाद उन्होंने अपनी बढ़त को 5-3 तक पहुंचा दिया। तब एक और डबल फॉल्ट सहित कई गलतियों के कारण माचाक ने महत्वपूर्ण ब्रेक के साथ वापसी की। माचाक ने लय का फायदा उठाते हुए मैच को अपने नाम किया। इसके अलावा पिछले साल नागल ने क्वालिफायर के जरिये ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के मुख्य ड्रॉ में पहुंचकर सुर्खियां बटोरीं थीं।

उस समय वह पहले दौर में उच्च रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराने के बाद दूसरे दौर में मुकाबला हारकर बाहर हो गए थे। लेकिन इस बार वह माचाक के खिलाफ पहले दौर में मिली हार से एकल स्पर्धा से बाहर हो गए है। तभी तो भारत का एकल स्पर्धा में अभियान भी अब समाप्त हो गया है।

इसके अलावा इसके (Australian Open) युगल वर्ग में भारतीय प्रतिनिधित्व जारी है। वहीं पिछले साल के पुरुष युगल चैंपियन रोहन बोपन्ना इस साल कोलंबिया के निकोलस बैरिएंटोस के साथ अपनी जोड़ी बनाने वाले है। जबकि युगल ड्रॉ में अन्य भारतीय खिलाड़ियों में युकी भांबरी, एन श्रीराम बालाजी और रित्विक बोलिपल्ली शामिल हैं जो अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।