Indian Batsmen: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन भारतीय बल्लेबाजों का किसी एक सीरीज में रहा है 10 से कम का औसत
Indian Batsmen: अभी हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को 3-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी।

Indian Batsmen: अभी हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को 3-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। इस पूरी टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों (Indian Batsmen) ने काफी निराशजनक प्रदर्शन किया था।

इसके चलते ही भारतीय टीम इस सीरीज को हारी थी। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (का इस सीरीज में 10 से भी कम का औसत रहा था। चलिए जानते है एक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 10 से कम की औसत वाले भारतीय बल्लेबाजों (Indian Batsmen) के बारे में जिन्होंने इस दौरान कम से कम 5 पारियां खेली है।
Indian Batsmen रोहित शर्मा :-
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 3 टेस्ट मैच खेले थे। इन मुकाबलों में खेलते हुए इनकी 5 पारियों में 6.20 की काफी खराब बल्लेबाजी औसत के साथ उन्होंने कुल 31 रन बनाए थे। इन सभी खेली गई पारियों में वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके थे।

इसके अलावा इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए वह उपलब्ध नहीं थे। इसके बाद के 3 मुकाबले में वह खेले थे। इसी बीच (Indian Batsmen) उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसके बाद फिर वह सीरीज के अंतिम टेस्ट में नहीं खेले थे। इस पूरी सीरीज में उनके स्कोर क्रमशः 3, 6, 10, 3 और 9 रन रहे थे।
वसीम जाफर :-
साल 2007-08 की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। तब उस समय पूरी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के शीर्षक्रम के बल्लेबाज (Indian Batsmen) वसीम जाफर ने सभी को काफी निराश किया था।

इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने 3 टेस्ट की 6 पारियों में खेलते हुए 8.16 की बल्लेबाजी औसत के साथ 49 रन बनाए थे। भारत के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज जाफर ने अपने देश के लिए 31 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए 34.10 की औसत के साथ 1,944 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक भी आए थे।
एमएसके प्रसाद :-
साल 1999-2000 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3-0 से जीता था। तब उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने क्रमशः एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में खेले गए मुकाबलों में जीत दर्ज की थी।

इस दौरान भारत की तरफ से (Indian Batsmen) एमएसके प्रसाद ने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 8.66 की खराब औसत के साथ 52 रन बनाए थे। इसके बाद प्रसाद को टेस्ट मैच में दोबारा से खेलने का मौका ही नहीं दिया गया। इसके अलावा उन्होंने भारत की तरफ से केवल 6 टेस्ट मैच खेले थे। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने कुल 106 रन ही बनाए थे।
विराट कोहली :-
साल 2016-17 की टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घर पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2-1 से हरा दिया था। तब उस सीरीज में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 405 रन दिग्गज बल्लेबाज (Indian Batsmen) चेतेश्वर पुजारा ने बनाए थे।

इसके अलावा इस साल टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने काफी निराश किया था। तब उन्होंने खेलते हुए 3 टेस्ट की 5 पारियों में 9.20 की औसत के साथ कुल 46 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ कुल 30 टेस्ट मैच खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 43.76 की बल्लेबाजी औसत से 2,232 रन बनाए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।