Australian Open: सिनर और स्वियातेक का जीत के साथ आगाज, अजारेंका-ओस्टापेंको और सितसिपास उलटफेर का शिकार
Australian Open: विश्व की दूसरे नंबर की टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियाटेक ने पहले दौर के मैच में चेक गणराज्य की खिलाड़ी कैटरीना सिनियाकोवा को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में विजयी अभियान की शुरुआत की।

Australian Open: विश्व की दूसरे नंबर की टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियाटेक ने (Australian Open) पहले दौर के मैच में चेक गणराज्य की खिलाड़ी कैटरीना सिनियाकोवा को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में विजयी अभियान की शुरुआत की।
Australian Open स्टेफानोस सितसिपास हुए उलटफेर का शिकार :-
अमेरिका के ही टेनिस खिलाड़ी एलेक्स मिचेलसेन ने साल 2023 के ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) उपविजेता स्टेफानोस सितसिपास को पहले ही दौर में 7-5, 6-3, 2-6, 6-4 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। वहीं यह मिचेलसेन के करियर की सबसे बड़ी जीत है।

अपनी इस जीत के बाद उन्होंने अपनी माँ का शुक्रिया किया। इसके अलावा उन्होंने केवल तीन वर्ष की उम्र से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। वहीं उनकी मां सोंड्रा स्कूल टीचर है जो अपने कॉलेज टाइम में टेनिस खेल चुकी थी। तभी तो अपनी जीत के बाद मिचेलसेन ने कहा कि मुझे यकीन है कि वह देख रहीं होंगी। क्यूंकि हम रोज काफी अभ्यास करते थे।

इसके अलावा हम बेसलाइन से रोज करीब एक मिलियन बॉल हिट करते थे। अगर वह नहीं होती तो मैं यहां तक कभी नहीं पहुंच पाता, तभी तो शुक्रिया मां। वह विश्व रैंकिंग में 42वें स्थान पर काबिज है। वह पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) में डेब्यू करके तीसरे दौर तक पहुंचे थे। इसके अलावा वह फ्रेंच ओपन और विम्बलडन में पहले दौर में हार गए। जबकि अमेरिकी ओपन में वह दूसरे दौर तक पहुंचे थे।
अन्य मुकाबलों के ये रहे नतीजे :-
एक अन्य (Australian Open) मुकाबले में 17वीं वरीयता प्राप्त फ्रेंसिस टियाफो ने रिंडरनेक को 7-6, 6-3, 4-6, 6-7, 6-3 से हरा दिया। जबकि शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर ने एन जैरी को लगातार सेटों में 7-6, 7-6, 6-1 से हराया। इसके अलावा 27वीं वरीयता प्राप्त जे थॉम्पसन ने (Australian Open) कोएपफर को 7-6, 6-4, 4-6, 6-3 से हराया।

ऑस्ट्रेलिया ओपन (Australian Open) के अन्य मुकाबले में 15वीं वरीयता प्राप्त ड्रेपर ने नवोने को 4-6, 6-3, 3-6, 6-3, 6-2 से हरा दिया। वहीं महिलाओं में पहले दौर के मुकाबले में 28वीं वरीयता प्राप्त स्वितोलिना ने क्रिस्टी को 6-4, 6-4 से हराया। जबकि 23वीं वरीयता प्राप्त फ्रेक ने कुदेरमेतोवा को 6-4, 6-4 से हरा दिया। इस बार 21वीं वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। उनको गैरवरीय इटली की ब्रोनजेट्टी ने 6-2, 7-6 से हराया।

इसके अलावा दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने सिनियाकोवा को लगातार सेटों में 6-3, 6-3 से हरा दिया। जबकि इस बार 16वीं वरीयता प्राप्त ओस्टापेंको को भी उलटफेर का शिकार होना पड़ा। उनको गैरवरीय बेनचिच ने 6-3, 7-6 से हराया। वहीं इस बार 27वीं वरीयता प्राप्त पावलियुचेनकोवा ने युआन को 6-4, 4-6, 6-3 से हरा दिया। जबकि सातवीं वरीयता प्राप्त पेगुला ने जॉइंट को 6-3, 6-0 से शिकस्त दी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।