PV Sindhu: शादी के बाद बैडमिंटन कोर्ट पर लौटी पीवी सिंधू, बोलीं- अभी काफी कुछ हासिल करना है
PV Sindhu: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने अपनी शादी के बाद इंडोनेशिया के अनुभवी कोच इरवानस्याह आदि प्रतामा की देखरेख में अपना अभ्यास शुरू कर दिया है।

PV Sindhu: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने अपनी शादी के बाद इंडोनेशिया के अनुभवी कोच इरवानस्याह आदि प्रतामा की देखरेख में अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। हैदराबाद की इस खिलाड़ी ने पिछले दो साल में कई कोच के साथ काम किया है। लेकिन इस दौरान उनको कोई अपेक्षित सफलता नहीं मिली। वहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने 23 दिसंबर 2024 को वेंकट दत्ता साई के साथ शादी रचाई थी।

तभी तो उदयपुर में हुई इस हाईप्रोफाइल शादी में दोनों परिवारों के करीबी लोग ही शामिल हुए थे। अपनी शादी के बाद अब यह भारतीय महिला खिलाड़ी (PV Sindhu) एक बार फिर खेल की तरफ लौट आई हैं। अभी वह 14-19 जनवरी के बीच शुरू होने जा रहे इंडिया ओपन 2025 टूर्नामेंट में खेलती हुई दिखाई देंगी। तभी तो इस टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी (PV Sindhu) ने कहा कि उनमें जीत की भूख बची हुई है। मुझे अभी बहुत कुछ हासिल करना है।
PV Sindhu ने किया नए कोच की देख रेख में अभ्यास शुरू :-
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने कोर्ट पर वापसी के बाद इंडोनेशिया के अनुभवी कोच इरवानस्याह आदि प्रतामा की देखरेख में अभ्यास शुरू कर दिया है। हैदराबाद की इस खिलाड़ी ने पिछले दो साल में कई कोच के साथ काम किया है। लेकिन इस दौरान उनको कोई अपेक्षित सफलता नहीं मिली।

इसमें उनका (PV Sindhu) पेरिस ओलंपिक में पदक नहीं जीत पाना भी शामिल है। उनकी पिछले महीने ही शादी हुई थी। जिसके चलते हुए वह मलेशिया ओपन खेलने से चूक गई थी। तभी तो अब वह इंडिया ओपन सुपर 750 में वापसी करने वाली है। इसके लिए उन्होंने कोच इरवानस्याह की देख-रेख में अभ्यास शुरू कर दिया। वहीं इंडोनेशिया के इस कोच को जोनाथन क्रिस्टी और एंथोनी गिंटिंग जैसे पुरुष एकल खिलाड़ियों के करियर को संवारने का श्रेय दिया जाता है।
पीवी सिंधू ने की अपने नए कोच की तारीफ :-
भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधू (PV Sindhu) ने इंडिया ओपन की पूर्व संध्या पर कहा है कि, “मैं अभी बेंगलुरु में कोच इरवानस्याह की देखरेख अपना अभ्यास कर रही हूं। मुझे अभी डेढ़ सप्ताह ही हुए हैं। वह मूल रूप से महिला एकल कोच हैं और साथ ही वह कुछ युवा लड़कों को भी प्रशिक्षित कर रहे हैं। तभी तो मैं उनके साथ अपना काम जारी रखना चाहती हूं।

किसी भी खेल में कोच और खिलाड़ी के बीच समझ काफी अहम होती है। इसमें मुझे अभी समय लगेगा। तभी तो अब हमें एक-दूसरे की सोच को समझने के लिए कुछ अभ्यास सत्रों की आवश्यकता होगी। इसके आगे भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी (PV Sindhu) ने कहा कि, “मैंने उनके बारे में बहुत कुछ सुना है और मुझे लगा कि वह मेरे लिए सही कोच है। क्यूंकि जिस तरह से वह प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को लेकर अपनी योजना बनाते हैं वह काफी शानदार है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।