China Open2024: चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे अल्कारेज, क्वार्टर फाइनल में खाचानोव को हराया

China Open2024: इस समय दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कारेन खाचानोव को हराकर लगातार दूसरे साल चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

China Open2024: इस समय दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कारेन खाचानोव को हराकर लगातार दूसरे साल चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। स्पेन के स्टार युवा खिलाड़ी अल्कारेज ने दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी खाचानोव को 7-5, 6-2 से हराया है।

Carlos Alcaraz
image source : X

इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले को अल्कारेज ने 96 मिनट में जीत लिया। इस मुकाबले (China Open2024) में अल्कारेज ने 12 में से चार ब्रेक प्वाइंट हासिल किए। वहीं इसके अलावा आज अल्कारेज की यह इस सत्र की 46वीं जीत है। इसकी बदौलत ही वह फ्रेंच ओपन और विंबलडन चैंपियन एटीपी लाइव रैंकिंग में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए है।

China Open2024 सेमीफाइनल में मेदवेदेव से भिड़ेंगे अल्कारेज :-

चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट (China Open2024) के सेमीफाइनल में अब कार्लोस अल्कारेज की भिड़ंत दानिल मेदवेदेव से होने वाली है। क्यूंकि इस समय मेदवेदेव दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी है। उन्होंने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इटली के फ्लावियो कोबोली को सीधे सेट में 6-2, 6-4 से हराया था।

Carlos Alcaraz
image source : X

इसके अलावा (China Open2024) एक अन्य मुकाबले में आंद्रे रूबलेव ने रविवार को बारिश से प्रभावित मैच में सोमवार को हुए मुकाबले में एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-4, 7-5 से हराया था। अब वह क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी बू युनचाओकेट से भिड़ेंगे।

सम्बंधित खबरें

China Open2024 एरिना सबालेंका ने एशलिन क्रूगर को हराया :-

चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट (China Open2024) के महिला एकल मुकाबले में एरिना सबालेंका ने एशलिन क्रूगर को 6-2, 6-2 से हराकर लगातार 14वीं जीत दर्ज की है। वहीं इसके अलावा तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सबालेंका ने अगस्त में सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीता था। इसके अलावा इसी महीने उन्होंने अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था।

Arina Sabalenka
image source : X

इसके अलावा उन्होंने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन का भी खिताब भी जीता था इसके बाद अब सबालेंका अगले दौर में मेडिसन कीज से भिड़ेंगी। मेडिसन कीज ने ब्राजील की बीट्रिस हदाद माइया को 6-3, 6-3 से हराया था। वहीं इसके अलावा दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने केटी वोलीनेट्स को 6-3, 6-2 से हराया है।

Arina Sabalenka
image source : X

अब इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी कोको गॉफ से होगी। इसके अलावा दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी जैस्मिन पाओलिनी ने 45वें नंबर की पोलैंड की मेग्दा लिनेट को 6-4, 6-0 से हराया है।

ये भी पढ़ें: क्या होते हैं प्रो कबड्डी लीग के नियम? 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More