फ्रैंच ओपन के सेमिफाइनल में पहुंचे जोकोविच, 23वें ग्रैंडस्लैम के हैं करीब
दरअसल, नोवाक जोकोविच ने फ्रैंच ओपन के सेमिफाइनल राउंड में प्रवेश कर लिया है। नोवाक ने सेमिफाइनल में प्रवेश करने के लिए कारेन खाचावोव के हराया।
इस साल के फ्रेंच ओपन में दुनिया का नामी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ये टूर्नामेंट अपने आधे से ज्यादा के दौर को खत्म कर चुका है। अब आखिरी दौर के मुकाबले खेले जा रहे हैं और ऐसे में 22 बार ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच के फैंस के लिए शानदार खबर सामने आ रही है। दरअसल, नोवाक जोकोविच ने फ्रैंच ओपन के सेमिफाइनल राउंड में प्रवेश कर लिया है। नोवाक ने सेमिफाइनल में प्रवेश करने के लिए कारेन खाचावोव के हराया।
क्वार्टर फाइनल में सर्बिया के इस खिलाड़ी ने एकल मुकाबले में रूस के खाचानोव के खिलाफ अपना पहला सेट गवाने के बाद शानदार वापसी की और 4-6, 7-6, 6-2 और 6-4 के अंतर से मैच को अपने नाम कर लिया। बता दें, खाचावोन इस समय दुनिया के 11वीं वरियता प्राप्त खिलाड़ी हैं। हालांकि पहले सेट को नोवाक हार गए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए दिखा दिया क्यों आखिर वो इस वक्त टेनिस के सबसे शानदार खिलाड़ी हैं। हालांकि दूसरे सेट में नोवाक को अपने विरोधी खिलाड़ी से जीतने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ी। इसके बाद बचे हुए दो सेट नोवाक जोकोविच ने आसानी से अपने नाम कर लिए। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव का बखूबी फायदा उठाया।
फ्रैंस ओपन में हुई अजीबोगरीब घटना
फ्रैंच ओपन में यूक्रेन और बेलारूस की खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले के बाद एक हैरान करने वाली घटना हो गई। इसके बाद मैदान में शोर मच गया। दरअसल, यूक्रेन की खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना ने ग्रैंडस्लैम में अपनी प्रतिद्वंदी जो कि बेलारूस से थी, अपना मैच गंवा दिया। इसके बाद यूक्रेन की इस खिलाड़ी ने बेलारूस की खिलाडी से हाथ नहीं मिलाया। बता दें, कि जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा था तब बेलारूस ने यूक्रेन में हुए हमले का खुल कर समर्थन किया था।