रोहन बोपन्ना को मिला भारत सरकार की तरफ से ये खास सम्मान
बता दें कि रोहन बोपन्ना ने साल 2023 एशियाई खेलों में रुतुजा भेसले के साथ मिक्सड डबल्स में अपना पहला गोल्ड जीतकर भारत को गोरवान्वित किया था। इसके अलावा पिछले साल तीन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइलन में भी पहुंचे थे।
भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को भारत सरकार ने देश का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान मिला है। बोपन्ना उन सात खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं जिन्हें ये पुरस्कार दिया जाएगा। ये पुरस्कार इस साल गणतंत्र दिवस के दौरान मिला। भारत सरकार के ग्रह मंत्रालय ने 2024 विजेताओं की सूची जारी की, जिसमें 5 पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 110 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं। बता दें कि रोहन बोपन्ना ने साल 2023 एशियाई खेलों में रुतुजा भेसले के साथ मिक्सड डबल्स में अपना पहला गोल्ड जीतकर भारत को गोरवान्वित किया था। इसके अलावा पिछले साल तीन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइलन में भी पहुंचे थे।
इस वक्त रोहन की उम्र 43 वर्ष की है और उम्र के इस पढ़ाव में भी इस खिलाड़ी की फुर्ती देखते ही बनती है। बोपन्ना बीते बुधवार को ATP मिक्सड रैंकिंग में दुनिया के नए नंबर-1 और ATP/WTA स्टैंडिंग में टॉप पर पहुंचने वाले चौथे भारतीय टेनिस खिलाड़ी भी बन गए। फिलहाल भारत के ये टेनिस स्टार मेंस डबल्स में चल रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के फाइनल में पहुंच गया है। शनिवार को होने वाले दूसरे ग्रेड स्लैम खिताब से अब बोपन्ना सिर्फ एक कदम दूर हैं। 43 साल की उम्र में बोपन्ना का इस तरीके से प्रदर्शन करना सबको पसंद आ रहा है।
इसके अलावा अनुभवी स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने हांगझू में 2022 में डबल्स में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब और साल 2014 में कॉमनवेल्थ गोल्ड जीता था। बीते साल गोवा में राष्ट्रीय खेल 2023 में महाराष्ट्र के रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन करने के बाद अनुभवी मल्लखंब कोच उदय विश्वनाथ देशपांडे को भी प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कार मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें: भारत समेत दुनिया की इन टीमों ने किया अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on