Tennis: भारतीय टीम ने बिली जीन किंग कप में अपनी जीत का खाता खोल लिया है। क्यूंकि इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने थाईलैंड की टीम को हरा दिया है। वहीं इससे पहले भारतीय टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम के हाथों हार मिली थी। इसके बाद फिर भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए अपना दूसरा मैच जीत लिया है। अब उनका अगला तीसरा मैच आज गुरुवार को हॉन्गकॉन्ग से होने वाला है।
भारत ने जीता अपना दूसरा मैच :-
भारतीय टीम ने बुधवार को हुए ग्रुप चरण के दूसरे मैच में थाईलैंड पर 2-1 से जीत दर्ज करते हुए बिली जीन किंग टेनिस कप में भी अब अपनी जीत का खाता भी खोल लिया है। इस मैच में भारत के लिए श्रीवल्ली भामिदिपति ने शानदार जीत दर्ज की।

वहीं इससे पहले अंकिता रैना और प्रार्थना थोम्बरे की अनुभवी जोड़ी ने भारत को जीत दिलाई थी। इससे पहले बीते मंगलवार को भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 1-2 से हार मिली थी। इस मैच में जीत के बाद अब भारत को अपने तीसरे मैच में हॉन्गकॉन्ग से भिड़ना हैं।
भामिदिपति ने थाईलैंड की लैनलाना तरारुडी को हराया :-

भारत की श्रीवल्ली भामिदिपति ने थाईलैंड की लैनलाना तरारुडी पर एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की। इसके चलते हुए भारत को थाईलैंड के खिलाफ मुकाबले में 1-0 की बढ़त मिल गई। इसके बाद इस दिन के दूसरे मैच यामालापल्ली का सामना मनंचया सवांगकेव से हुआ। इन दोनों के बीच हुआ यह मैच काफी रोमांचक रहा। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ बेहतरीन टेनिस का प्रदर्शन किया।

इसके बाद मनंचया ने पहला सेट 6-3 से जीत लिया। वहीं इसके बाद फिर सहजा ने जबरदस्त धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाते हुए दूसरा सेट 7-6 (7-3) से अपने नाम कर लिया। इसके बाद फिर अंतिम सेट में 0-1 से पिछड़ने के बाद युवा भारतीय खिलाड़ी को दुर्भाग्य से चोटिल होकर मैदान से बाहर होना पड़ा था।

इसी के साथ दो घंटे और 23 मिनट तक चले रोमांचक मैच का अंत हो गया। इसके बाद फिर भारत के लिए अंकिता और थोम्बरे की अनुभवी भारतीय जोड़ी ने युगल में पींगटार्न प्लिप्यूच और पैचरिन चीपचंदेज को एक घंटे 55 मिनट तक चले मैच में 7-6, 3-6, 10-3 से हरा दिया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।