Peshawar Zalmi PSL 2025 Squad Analysis: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें सीज़न का आगाज़ 11 अप्रैल से होने जा रहा है, जहां छह टीमें कुल 34 मुकाबलों में खिताब के लिए भिड़ेंगी। इस बीच, बाबर आज़म की अगुवाई में खेलने वाली पेशावर ज़ल्मी टीम पर एक बार फिर सबकी निगाहें होंगी, जिसने पिछले सीज़न तीसरे स्थान पर रहते हुए एलिमिनेटर-2 तक का सफर तय किया था।
अब जब नया सीज़न दस्तक दे चुका है, तो आइए जानते हैं कि PSL 2025 में पेशावर ज़ल्मी की टीम कितनी संतुलित है और क्या यह खिताब तक का सफर तय कर सकती है।
PSL 2025 में पेशावर ज़ल्मी स्क्वाड
बाबर आज़म, साइम अयूब, टॉम कोहलर-कैडमोर, जॉर्ज लिंडे, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, अब्दुल समद, हुसैन तलत, नाहिद राना, आरिफ याकूब, नजीबुल्लाह, मैक्स ब्रायंट, मेहरान मुमताज़, सुफ़यान मुकीम, अली रज़ा, माज़ सदाकत, अहमद दानियाल, अलजारी जोसेफ, मिचेल ओवेन, ल्यूक वुड
पेशावर जल्मी की ताकत: मजबूत ओपनिंग जोड़ी और संतुलित गेंदबाज़ी
बाबर आज़म और साइम अयूब की सलामी जोड़ी पिछले सीज़न ज़बर्दस्त फॉर्म में रही थी। बाबर ने जहां 56.9 की औसत और 142.60 के स्ट्राइक रेट से 569 रन बनाए थे, वहीं साइम अयूब ने भी 31.36 की औसत और 157.53 के स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए थे। दोनों ही बल्लेबाज़ एक-दूसरे से अलग हैं। जहां बाबर बल्लेबाजी में स्थिरता लाते हैं, तो वहीं साइम विस्फोटक शुरुआत देने में सक्षम हैं।
इसके अलावा, ज़ल्मी की गेंदबाज़ी भी बेहद संतुलित दिख रही है। ल्यूक वुड की स्विंग, मोहम्मद अली की निरंतरता और नाहिद राना व अलजारी जोसेफ की तेज़ रफ्तार मिलकर टीम को पेस अटैक में धार देती है। स्पिन विभाग में सुफ़यान मुकीम, जॉर्ज लिंडे, आरिफ याकूब और मेहरान मुमताज़ जैसे कई विकल्प उपलब्ध हैं, जो अलग-अलग परिस्थितियों में कारगर साबित हो सकते हैं।
कमज़ोरी: मिडल ऑर्डर में अनुभव की कमी और ऑलराउंडर की अनुपस्थिति
टीम का मिडल ऑर्डर थोड़ा कमजोर दिखता है। टॉम कोहलर-कैडमोर, अब्दुल समद और हुसैन तलत जैसे खिलाड़ी भरोसेमंद विकल्प नहीं कहे जा सकते, खासकर तब जब टीम जल्दी विकेट गंवा दे। ऐसे में कप्तान बाबर को लंबी पारियां खेलनी होंगी और उनके इर्द-गिर्द बाकी बल्लेबाज़ों को तेज़ी से रन बनाने होंगे।
ऑलराउंडर्स की बात करें तो, जॉर्ज लिंडे के अलावा टीम में कोई और विश्वसनीय ऑलराउंडर नहीं है। यह कमी टीम कॉम्बिनेशन को प्रभावित कर सकती है, खासकर तब जब उन्हें अपने प्लेइंग इलेवन में संतुलन बैठाना हो।
मौक़ा: बाबर आज़म के लिए खुद को साबित करने का सही समय
बाबर आज़म हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर किए गए थे। अगर वह इस सीज़न में ज़बर्दस्त प्रदर्शन करते हैं, तो न सिर्फ ज़ल्मी की खिताबी उम्मीदें बढ़ेंगी, बल्कि पाकिस्तान टीम में उनकी वापसी की राह भी बन सकती है। 2017 के बाद से ज़ल्मी ने PSL खिताब नहीं जीता है और बाबर के पास इस सूखे को खत्म करने का सुनहरा मौका है।
खतरा: क्या साइम अयूब वापसी के बाद लय में आ पाएंगे?
साइम अयूब हाल ही में एड़ी की चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं। चोट के बाद लय में आना किसी भी खिलाड़ी के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। ज़ल्मी की सफलता इस बात पर काफी हद तक निर्भर करेगी कि साइम कितनी जल्दी अपनी पुरानी फॉर्म में लौट पाते हैं।
साथ ही, मोहम्मद हारिस और टॉम कोहलर-कैडमोर का खराब फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय है। पिछले सीज़न में हारिस ने सिर्फ 142 रन बनाए थे, जबकि कोहलर-कैडमोर का औसत महज़ 15.12 रहा था। ये दोनों खिलाड़ी क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर बल्लेबाज़ी करते हैं, जो टी20 में बेहद अहम पोजीशन मानी जाती हैं।
PSL 2025 में ऐसी हो सकती है पेशावर ज़ल्मी की प्लेइंग इलेवन
साइम अयूब, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद हारिस, टॉम कोहलर-कैडमोर, हुसैन तलत, अब्दुल समद, जॉर्ज लिंडे, ल्यूक वुड, नाहिद राना, सुफ़यान मुकीम, मोहम्मद अली
क्या प्लेऑफ तक पहुंच पाएगी पेशावर ज़ल्मी?
पेशावर ज़ल्मी की टीम इस बार मजबूत शुरुआत और सटीक गेंदबाज़ी के दम पर प्लेऑफ तक का सफर तय कर सकती है। हालांकि मिडल ऑर्डर और ऑलराउंडर्स की कमी उनके रास्ते की सबसे बड़ी चुनौती हो सकती है। अगर बाबर और साइम ने शुरुआत में टीम को मजबूत नींव दी, तो ज़ल्मी कम से कम तीसरे या चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बना सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।