Rafael Nadal: राफेल नडाल ने खेला अपना आखिरी मैच, इस मुकाबले के बाद काफी भावुक दिखे दिग्गज
Rafael Nadal: स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अब अपना आखिरी मुकाबला खेला। वहीं इस खेले गए मुकाबले में उनको 80वीं रैंकिंग वाले टेनिस खिलाड़ी बोटिक वान डी जैडस्चुल्प ने सीधे सेटों में 6-4,6-4 से हरा दिया।
Rafael Nadal: स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने 19 नवंबर को अपना आखिरी मुकाबला खेला। वहीं इस खेले गए मुकाबले में उनको 80वीं रैंकिंग वाले टेनिस खिलाड़ी बोटिक वान डी जैडस्चुल्प ने सीधे सेटों में 6-4,6-4 से हरा दिया। जब यह मुकाबला समाप्त हुआ तो वहां स्टेडियम में मौजूद करीब 10,000 दर्शकों और उनके परिवार ने उनका खड़े होकर अभिवादन किया। इस पूरे दृशय को देखकर नडाल (Rafael Nadal) की आंखों में आंसू आ गए। इसके अलावा डेविस कप के इस मुकाबले से पहले जब राष्ट्रगान हुआ था तो तब भी नडाल काफी भावुक हो गए थे।
पिछले महीने Rafael Nadal ने लिया था संन्यास :-
स्पेन के इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नडाल ने पिछले महीने अपने संन्यास का ऐलान किया था। वहीं इस महान टेनिस खिलाड़ी (Rafael Nadal) की गिनती इस समय दुनिया के महानतम टेनिस खिलाड़ियों में की जाती है। इस मौजूदा समय में नडाल ने 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते है। जबकि उनसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब केवल नोवाक जोकोविच ने 24 जीते है।
इसके अलावा राफेल नडाल (Rafael Nadal) को लाल बजरी का बादशाह भी कहा जाता है। वहीं अपने इस आखिरी मुकाबले के बाद नडाल ने सबका आभार दिया। तभी तो उन्होंने मुकाबले के बाद कहा कि, “पूरी दुनिया में मुझे इतना स्नेह प्राप्त हुआ है कि मैं खुद को बहुत ही सौभाग्यशाली महसूस करता हूं।”
मैच समाप्ति के बाद नडाल ने क्या कहा :-
मैच समाप्त होने के बाद आगे नडाल (Rafael Nadal) ने कहा कि, “मैं अपनी इस पूरी स्पेनिश टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। क्यूंकि आप सभी ने मुझे डेविस कप में खेलने का मौका दिया। इसके अलावा मेरे करियर के कई भावनात्मक पल यहां मौजूद लोगों के साथ रहे हैं।
तभी तो हमने एक साथ मिलकर कई शानदार चीजें हासिल की हैं। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी यह नहीं चाहता कि वह संन्यास ले, लेकिन अपने शरीर की वजह से उसको ऐसा करना पड़ता है। वहीं मैंने अपने टेनिस खेलने के शौक को अपने करियर के रूप में बदला है। तभी तो अब यह मेरी कल्पना से बहुत ज्यादा है।”
पहली बार नडाल ने जीता फ्रेंच ओपन :-
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने साल 2005 में अपने पहले ही प्रयास में फ्रेंच ओपन जीत लिया था। इसके अलावा नडाल ने साल 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2020 और 2022 में फ्रेंच ओपन को जीतने में सफल रहे हैं।
वहीं इसके अलावा अपने टेनिस के करियर में उन्होंने 2 बार (2009, 2022) ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2008 और 2010 में विंबलडन तथा 2010, 2013, 2017 और 2019 में यूएस ओपन का खिताब जीत कर अपने नाम किया था।
राफेल नडाल के नाम है एक और बड़ा रिकॉर्ड :-
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो फ्रेंच ओपन में खेलते हुए 14 फाइनल में अपराजित रहे हैं। इसके अलावा केवल 3 ही ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जो एक ही स्लैम में 6 से अधिक फाइनल में अजेय रहे हैं।
इसके अलावा यह दिग्गज टेनिस खिलाड़ी फ्रेंच ओपन में केवल रॉबिन सोडरलिंग, जोकोविच (2 बार) और अलेक्जेंडर ज्वरेव से हारे हैं। वहीं इसके अलावा नडाल का रोलां गैरा में जीत-हार का अविश्वसनीय रिकॉर्ड 112-4 है। यहां पर उनका जीत का रिकॉर्ड 97 प्रतिशत रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।