Miami Open: सर्बिया के महान टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच मियामी ओपन पुरुष एकल का फाइनल मैच में हार गए हैं। यह मैच मेन्सिक और जोकोविच के बीच खेला गया। इस बार मियामी ओपन पुरुष एकल के दोनों फाइनलिस्ट के बीच 18 साल 102 दिन का अंतर भी था। यह साल 1976 के बाद किसी भी एटीपी-1000 स्तर के फाइनल या किसी भी टूर स्तर के फाइनल में सबसे बड़ा उम्र का अंतर था।
जाकुब मेन्सिक ने जीता मियामी ओपन खिताब :-
चेक रिपब्लिक के उभरते हुए टेनिस खिलाड़ी जाकुब मेन्सिक ने सर्बिया के महान टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मियामी ओपन के फाइनल मैच में हराकर खिताब जीत लिया है। इन दोनों के बीच यह मैच मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में खेला गया था। तभी तो इस पुरुष एकल के फाइनल में मेन्सिक ने जोकोविच पर 7-6, 7-6 से जीत दर्ज की। जबकि इस बार महिला एकल के फाइनल में बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने जेसिका पेगुला को हराकर अपना 19वां टूर खिताब जीता है।

इस समय विश्व रैंकिंग में 54वें स्थान पर काबिज मेन्सिक ने जोकोविच को हराकर उनके 100वें पेशेवर खिताब से दूर कर दिया है। इसके अलावा जोकोविच अभी तक 24 ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीत चुके हैं। लेकिन इस फाइनल मैच में उन्होंने कई बड़ी गलतियां की। जबकि युवा टेनिस खिलाड़ी मेन्सिक ने 14 एस के साथ जोकोविच पर ताबड़तोड़ हमले किए।

इसके अलावा इस बार जोकोविच अगर यह फाइनल जीतते तो वह जिमी कोनर्स और रोजर फेडरर के क्लब में भी शामिल हो जाते। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका। इससे पहले कोनर्स ने अपने करियर में 109 पेशेवर खिताब और फेडरर ने 103 पेशेवर खिताब जीते थे। तभी तो यह दोनों ओपन एरा में 100 या इससे ज्यादा करियर टाइटल्स जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं।
दोनों के बीच था उम्र का बड़ा अंतर :-
इस बार इन दोनों ही फाइनलिस्ट के बीच 18 साल 102 दिन का अंतर था।क्यूंकि यह साल 1976 के बाद किसी भी एटीपी-1000 स्तर के फाइनल या किसी भी टूर स्तर के फाइनल में सबसे बड़ा उम्र का अंतर था। इससे पहले यह रिकॉर्ड आंद्रे अगासी और राफेल नडाल के बीच मॉन्ट्रियल मास्टर्स 2005 के फाइनल मुकाबले के नाम था।

उस समय अगासी 35 साल और नडाल 19 साल के थे। वहीं उस समय फाइनल में दोनों के बीच उम्र का अंतर 16 साल 35 दिन का था। लेकिन तब उस मैच में बारिश ने अपना खलल डाला था। इसके बाद तब साढ़े पांच घंटे की देरी से मैच शुरू हुआ। तब इस मैच के दोनों ही सेट टाइ ब्रेकर में गए थे। लेकिन मेन्सिक, जोकोविच के खिलाफ इसमें बेहतर करने में सफल रहे हैं।
महिलाओं में सबालेंका ने जीता खिताब :-
मियामी ओपन के महिला वर्ग के एकल में इसका खिताब बेलारूस की शीर्ष वरीय सबालेंका ने जीता है। उन्होंने अमेरिका की चौथी वरीय पेगुला को 7-5, 6-2 से हराया। इसके चलतए हुए उन्होंने पहली बार ही मियामी ओपन का खिताब जीता है। यह उनके करियर का 19वां टूर खिताब है।

इस फाइनल मैच में सबालेंका ने 24 विनर्स लगाए और 11 लाख डॉलर की इनामी राशि अपने नाम की। इससे पहले तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सबालेंका ने अमेरिकी ओपन 2024 के फाइनल में भी पेगुला को सीधे सेट में 7-5, 7-5 से हराया था। जबकि इस बार मार्सेलो अरेवालो और मेट पाविच की शीर्ष वरीय जोड़ी ने जूलियम कैश और लॉयड ग्लासपूल की छठी वरीय जोड़ी को 7-6, 6-3 से हराकर पुरुष युगल खिताब जीता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।