Asian Wrestling Championship: भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने एशियाई चैंपियनशिप में तीसरी बार रजत पदक जीत लिया है। उनके अलावा पहलवान उदित ने भी रजत पदज जीता है। इस बार पहलवान उदित ने भी 61 किग्रा में किर्गिस्तान के बेकबोलोट मिर्जानजार उलु को 9-6 से हराने के बाद चीन के वानहाओ झोउ को 2-0 से शिकस्त दी। वहीं पिछले साल भी उनको इस टूर्नामेंट में रजत पदक ही मिला था।
दीपक पुनिया ने जीता रजत पदक :-
एशियाई चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने तीसरी बार रजत पदक पर अपना कब्जा किया है। उनके अलावा इस बार इसी टूर्नामेंट में पहलवान उदित को भी लगातार दूसरी बार रजत पदक मिला है। इससे पहले पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने वाले पूनिया ने बेकजात राखिमोव के खिलाफ 92 किग्रा वर्ग के कड़े मुकाबले में जीत के साथ वापसी की थी।

इसके बाद भारतीय पहलवान ने किर्गिस्तान के प्रतिद्वंद्वी से कड़ी टक्कर मिली, लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में 12-7 से जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। इसके बाद उनको जापान के ताकाशी इशिगुरो से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद थी। लेकिन भारतीय पहलवान ने जापानी पहलवान को बड़ी आसानी से 8-1 से हरा दिया।

इसके बाद स्वर्ण पदक के लिए खेले गए मैच में ईरान के दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी अमीरहुसैन बी फिरोजपोरबांदपेई ने भारतीय पहलवान को तकनीकी श्रेष्ठता से हरा दिया। इस भारतीय पहलवान पुनिया ने अभी तक एशियाई चैंपियनशिप में चार पदक जीते हैं। इससे पहले वह साल 2021 में अल्माटी और 2022 में उलानबटोर में फाइनल मैच हार गए थे। जबकि साल 2019 में और साल 2020 में उनको कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा था।
पहलवान उदित ने भी जीता रजत पदक :-
भारतीय पहलवान उदित ने भी 61 किग्रा में किर्गिस्तान के बेकबोलोट मिर्जानजार उलु को 9-6 से हरा दिया। इसके बाद उन्होंने चीन के वानहाओ झोउ को 2-0 से शिकस्त दी। इससे पहले भी उन्होंने पिछले साल रजत पदक जीता था। इस बार हुए स्वर्ण पदक के मुकाबले में उनको दुनिया के नंबर एक पहलवान ताकारा सूडा ने 6-4 से हरा दिया। जबकि भारत के अन्य पहलवान मुकुल दहिया ने भी दो जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
इस बार उन्होंने सिंगापुर के वेंग लुएन गैरी चाउ को बिना अंक गंवाए तकनीकी दक्षता के आधार पर हरा दिया। इसके बाद उन्होंने किर्गिस्तान के दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मुहम्मद अब्दुल्लाव को 3-1 से शिकस्त दी। लेकिन इस बार सेमीफाइनल में दहिया को हालांकि ईरान के दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी अबुलफजल वाई रहमानी फिरौजाई के खिलाफ तकनीकी दक्षता के आधार पर हार झेलनी पड़ी है।

इसके अलावा कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में उनको जापान के तत्सुया शिराइ ने 4-2 से हरा दिया। जबकि इस बार अन्य भारतीय पहलवान दिनेश भी हेवीवेट 125 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे। इस बार भारतीय पहलवान ने क्वार्टर फाइनल में तकनीकी दक्षता के आधार पर चीन के बुहीरदुन को हरा दिया। लेकिन सेमीफाइनल में मंगोलिया के लखागवागेरेल मुनखतूर के खिलाफ 1-5 से अपना मैच हार गए।
इसके बाद उन्होंने कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में तुर्कमेनिस्तान के सापारोव जेड को 14-12 से हरा दिया। हालांकि इस बार जयदीप अहलावत (74 किग्रा) को अपने शुरुआती मुकाबले में जापान के हिकारू ताकाता के खिलाफ 5-10 से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारत ने इस एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में कुल 10 पदक जीते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।