Jeff Cobb Renamed JC Mateo, Wins WWE SmackDown Debut Match: WWE के फैंस के लिए SmackDown का यह हफ्ता काफी चौंकाने वाला रहा, जहां मशहूर रेसलर Jeff Cobb को नया नाम मिला और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में जीत भी दर्ज की। Backlash 2025 के दौरान WWE यूनिवर्स ने जेफ़ कॉब को एक बार फिर रिंग में देखा था, लेकिन अब वह JC Mateo के नाम से कंपनी का हिस्सा बन चुके हैं।
Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट में कॉब ने Jacob Fatu की मदद की थी, जहां उन्होंने LA Knight, डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फोर-वे मुकाबले में उनका टाइटल बचाने में मदद की थी। हालांकि, उस मैच के दौरान कॉब और फातू के बीच हल्की तकरार भी देखी गई थी, जिससे यह साफ हो गया था कि कॉब असल में सोलो सिकोआ के कहने पर वहां पहुंचे थे।
नाम बदलकर WWE में नई शुरुआत
SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में Jeff Cobb को ‘JC Mateo’ के नाम से पुकारा गया। उन्हें न केवल सोलो सिकोआ ने इस नाम से बुलाया, बल्कि WWE की कमेंट्री टीम और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी यही नाम इस्तेमाल किया गया। इसका मतलब साफ है कि अब Jeff Cobb WWE में JC Mateo के नाम से जाने जाएँगे।
42 वर्षीय कॉब ने न्यू जापान प्रो रेसलिंग छोड़ने के बाद रेसलिंग से रिटायर होने की बात कही थी, लेकिन अचानक WWE में शामिल होकर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया। अब वह इस नए सफर को अपने करियर के अंतिम दौर में एक यादगार अनुभव की तरह देखना चाहते हैं।
LA Knight के खिलाफ शानदार जीत से आगाज़
JC Mateo ने अपने डेब्यू मैच में LA Knight जैसे पॉपुलर सुपरस्टार को हराकर शानदार शुरुआत की। दोनों के बीच मुकाबला कांटे का रहा, लेकिन अंत में मटेओ ने अपनी ताकतवर मूव ‘Scoop Power Slam’ से जीत दर्ज की। कमेंटेटर Joe Tessitore ने इस फिनिशर को ‘Tour Of Violence’ कहा।
कुछ फैंस ने उनके नाम और फिनिशर के टैग को लेकर आलोचना भी की है, लेकिन JC Mateo की ताकत और रिंग में उनका प्रभावशाली अंदाज़ इस बात का सबूत है कि वह WWE में लंबी पारी खेल सकते हैं।
क्या जल्द मिलेगा टाइटल का मौका?
SmackDown में डेब्यू जीत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि JC Mateo को WWE में आगे कितना पुश मिलेगा। Jacob Fatu के साथ पहले ही हल्की तनातनी देखी जा चुकी है, जिससे यह संभावना बनती है कि मटेओ को भविष्य में यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए एक बड़ा मौका मिल सकता है। WWE के आने वाले TV शो और प्रीमियम लाइव इवेंट्स में इस कहानी को आगे बढ़ाया जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।