The Undertaker Wins First WWE LFG Championship: WWE के दिग्गज सुपरस्टार और हॉल ऑफ फेमर The Undertaker ने एक बार फिर अपने नाम इतिहास दर्ज किया है। हालांकि, इस बार उन्होंने रिंग में नहीं, बल्कि कोच के रूप में A&E चैनल के स्पेशल शो ‘WWE LFG: Legends & Future Greats’ में अपना जलवा बिखेरा, जहां उन्हें पहला WWE LFG चैंपियन घोषित किया गया।
18 मई की रात हुए इस शो के फिनाले में अंडरटेकर को यह सम्मान मिला, क्योंकि उनके टीम के दो रेसलर्स Tyra Mae Steele और Shiloh Hill फाइनल में पहुंचे थे। इस शो में अंडरटेकर ही इकलौते ऐसे कोच थे, जिनके टीम के दो रेसलर्स फाइनल में पहुँचे थे।
शो में चार फाइनलिस्ट, दो विजेता
WWE LFG का यह सीजन युवा प्रतिभाओं को लेकर बनाया गया था, जिसमें चार कोच The Undertaker, Bubba Ray Dudley, Booker T और Mickie James ने अपनी-अपनी टीमों को मेंटर किया। इस दौरान चार रेसलर्स ने फाइनल में जगह बनाई, जिनके नाम नीचे दिए गए हैं।
- Tyra Mae Steele (Team Undertaker)
- Zena Sterling (Team Bubba Ray Dudley)
- Jasper Troy (Team Booker T)
- Shiloh Hill (Team Undertaker)
महिला वर्ग में Tyra Mae Steele ने बाज़ी मारी, जबकि पुरुष वर्ग में Booker T की टीम के Jasper Troy ने टाइटल जीता।
The Undertaker क्यों बने LFG चैंपियन?
इस शो की खास बात यह थी कि केवल प्रतिभागियों को नहीं, बल्कि उनके मेंटर को भी विशेष सम्मान मिलना था। अंडरटेकर की टीम से दो रेसलर्स फाइनल में पहुंचे थे, जबकि बाकी कोच के केवल एक-एक रेसलर ही क्वालीफाई कर सके थे। इसके अलावा, Mickie James की टीम से तो कोई भी फाइनल तक नहीं पहुंच पाया। इसी वजह से The Undertaker को ‘WWE LFG Champion’ टाइटल और नया चैंपियनशिप बेल्ट सौंपा गया, जो इस शो के इतिहास में पहली बार हुआ।
Tyra Mae और Jasper को मिला NXT कॉन्ट्रैक्ट
फिनाले के अंत में Tyra Mae Steele और Jasper Troy को NXT कॉन्ट्रैक्ट मिलने की घोषणा की गई। हालांकि, यह बात पहले से सामने आ चुकी थी कि सभी LFG कंटेस्टेंट्स पहले से ही NXT से जुड़े हुए हैं, लेकिन इस जीत के साथ उन्हें अब टेलीविज़न स्टोरीलाइन के तहत फॉर्मल प्रमोशन मिल गया है।
इस जीत के बाद Tyra और Jasper को WWE के डेवलपमेंट ब्रांड NXT में बड़ा प्लेटफॉर्म मिलेगा, जहां वे अपने टैलेंट को एक नए लेवल पर साबित कर सकते हैं।
WWE की नई दिशा और दिग्गजों की भूमिका
WWE का यह शो इस बात की मिसाल है कि कंपनी अब अपने दिग्गज सुपरस्टार्स को भविष्य की नई प्रतिभाओं को तैयार करने में जोड़ रही है। Undertaker जैसे आइकॉन को कोचिंग रोल में लाना और उन्हें एक नए टाइटल से सम्मानित करना इस नई रणनीति की पुष्टि करता है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि Tyra Mae Steele और Jasper Troy जैसे रेसलर NXT में किस तरह की स्टोरीलाइन में नजर आते हैं और उनके प्रदर्शन पर अंडरटेकर की मेंटरशिप का कितना असर पड़ता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।